Advertisement

मध्य प्रदेश: बस हादसे में 5 की मौत, 18 घायल

मध्य प्रदेश के सिवनी में एक मिनी यात्री बस के सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर पलट जाने से तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य लोग घायल हो गए है. यह घटना सिवनी जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर पलारी चौकी डूंडासिवनी गांव के पास गुरुवार शाम की है.

aajtak.in
  • सिवनी,
  • 12 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

मध्य प्रदेश के सिवनी में एक मिनी यात्री बस के सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर पलट जाने से तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य लोग घायल हो गए है. यह घटना सिवनी जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर पलारी चौकी डूंडासिवनी गांव के पास गुरुवार शाम की है.

सिवनी के एसपी आर पी सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान नौनिया निवासी राधा बाई विश्वकर्मा (50), बाम्हनवाड़ा निवासी प्रेमाबाई विश्वकर्मा (70), भैरोगंज निवासी भूरा उर्फ सत्यवान (28), बाईनूर खान (60) और नईम खान (45) दोनों छुई गांव के निवासी के रूप में हुई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस घटना में चार व्यक्तियों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि भूरा ने उपचार के दौरान सिवनी अस्पताल में दम तोड़ दिया.

केवलारी थाना प्रभारी एन. एल. धुर्वे ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ, जब यह मिन बस छपारा-भीमगढ़ होकर पलारी पहुंचने के बाद सिवनी के लिए रवाना हुई थी. सभी घायलों को केवलारी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि बस का ड्राइवर भी हादसे में बुरी तरह घायल हो गया है.

कलेक्टर भरत यादव ने मृतकों के परिजन को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान कोष से 50-50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की, जबकि गंभीर घायलों को पांच-पांच हजार रुपये दिए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement