Advertisement

महाराष्ट्र: पंचगंगा नदी में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस, 13 की मौत

दरअसल, बस में सवार सभी यात्री भगवान गणेश की पूजा करके वापस लौट रहे थे. तभी बस के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस पंचगंगा नदी में जा गिरी. बस में कुल 17 लोग सवार थे.

नदी में गिरी बस नदी में गिरी बस
अजीत तिवारी
  • कोल्हापुर,
  • 27 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 17 लोगों से भरी मिनी बस के नदी में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम 3 लोगों को बचाने में कामयाब रही. बचाए गए तीनों लोग घायल हैं, उन्हें कोल्हापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसा पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शिवाजी पुल पर हुआ.

Advertisement

दरअसल, बस में सवार सभी यात्री भगवान गणेश की पूजा करके वापस लौट रहे थे. तभी बस के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस पंचगंगा नदी में जा गिरी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में था. बस में कुल 17 लोग सवार थे.

कोल्हापुर पुलिस अधिकारी के मुताबिक शिवाजी पुल पर ये दुर्घटना रात करीब 11.45 बजे हुई, जब कोंकण क्षेत्र के गणपतिपुडी गांव से पुणे की ओर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पुल से करीब 45 फीट नीचे नदी में गिर गई. मिली जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं ने पुणे जाने के दौरान कोल्हापुर में महालक्ष्मी मंदिर की यात्रा करने की योजना बनाई थी.

घटनास्थल के पास मौजूद एक व्यक्ति ने बस के नदी में गिरने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद खोज और बचाव अभियान शुरू हुआ. खोज व बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने भी मदद की. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement