Advertisement

बेटा पैदा करने वाली दवा के नाम पर बिक रही भयानक मौत!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले जनवरी महीने में हरियाणा से 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का अपना महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट शुरू किया था, तो लोगों में उम्मीद जगी थी.  लेकिन आजतक की टीम ने जब हरियाणा में हकीकत पता करने निकली, तो एकदम हैरान रह गई.

स्ट‍िंग ऑपरेशन से सामने आई खौफनाक हकीकत स्ट‍िंग ऑपरेशन से सामने आई खौफनाक हकीकत
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 13 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले जनवरी महीने में हरियाणा से 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का अपना महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट शुरू किया था, तो लोगों में उम्मीद जगी थी.  लेकिन आजतक की टीम जब हरियाणा में हकीकत पता करने निकली, तो एकदम हैरान रह गई.

दरअसल, हरियाणा के कई इलाकों में अब भी गर्भवती महिलाओं को बेटा पैदा करने का दावा करने वाली दवा खिलाई जा रही है, जिसके चलते तमाम बच्चों की जन्म से पहले ही मौत हो जा रही है.

Advertisement

लड़का पैदा करने की दवा देने वाले एक दुकानदार ने कहा, '4 गोली देंगे. सोमवार, मंगलवार, बुधवार और बृस्पतिवार को खिला देना. आप ले जाइए, बेटा ही होगा... ऊपर वाले पर भरोसा रखिए.'

यह हिंदुस्तान के समाज का सबसे खौफनाक और सबसे काला सच है, जो हर किसी को हिलाकर रख देने के लिए काफी है. एक ऐसा सच, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सोचने पर मजबूर कर देगा. 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के उनके नारे को भी शर्मसार कर देगा.

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर आजतक ने सबसे बड़ी तहकीकात की. प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी, 2015 को हरियाणा के पानीपत से इस योजना की शुरुआत की थी.

इस अभियान में हरियाणा के 12 जिलों को शामिल किया गया था. वह हरियाणा, जो वीरता के मामले में तो देश का नाम रोशन करता है, लेकिन जब सवाल बेटियों का आता है, तो तमाम भयावह सच्चाइयां हरियाणा को शर्मसार करती हैं.

Advertisement

हरियाणा में सबसे ज्यादा बेटियां कोख में ही मार दी जाती हैं. यहां के घरों में बेटियों के जन्म पर मातम का माहौल होता है. हरियाणा में पुरुषों के मुकाबले स्त्रियों की संख्या देश में सबसे कम है.

हरियाणा में ज्यादातर घरों में बेटी का जन्म अब भी कलंक के तौर पर देखा जा रहा है. यही वजह है कि बेटा पैदा करने के नाम पर दवाओं का कारोबार जोरों पर चल रहा है. मेडिकल साइंस कहता है कि ऐसी कोई दवा नहीं बनी, जिससे बेटा पैदा होने की गारंटी दी जा सके. लेकिन हरियाणा में तो बच्चों और गर्भवती महिलाओं की जान के साथ भयानक खिलवाड़ हो रहा है.

चंडीगढ़ में डॉक्टर जीएल सिंघल ने जो खुलासा किया, वो चौंकाने वाला था. डॉक्टर सिंघल ने दावा किया कि हरियाणा में बेटा पैदा करने के नाम पर दवाइयों का धंधा जोरों पर चल रहा है. गर्भवती महिलाओं को बेटे की चाहत में शिवलिंगी और माजूफल नाम की कोई चीज खिलाई जाती है.

बेटा पैदा करने के नाम पर जहर का जो कारोबार हो रहा है, उसका भयानक असर सामने आ रहा है. बच्चे जन्म से पहले मौत का शिकार हो जा रहे हैं या फिर जिन बच्चों का जन्म हो भी जा रहा है, वो गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement