Advertisement

बिहार में सरेआम व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद लगाए जिंदाबाद के नारे

इंद्रजीत को करीब 10 गोलियां मारने के बाद हत्यारे 'दीपक पासवान जिंदाबाद' का नारा लगाते हुए फरार हो गए. इतना ही नहीं, बदमाशों ने मौका-ए-वारदात पर कुछ पर्चे भी फेंके.

शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन करते कारोबारी शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन करते कारोबारी
सुजीत झा
  • मोतिहारी,
  • 18 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

बिहार के मोतिहारी में अपराधियों के हौसले बेहद बुलंद हैं. एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने एक किराना व्यवसायी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाश नारेबाजी करते हुए हवाई फायरिंग कर वहां से फरार हो गए. पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मृतक किराना व्यवसायी का नाम इंद्रजीत प्रसाद जायसवाल था. घटना सोमवार रात की है. इंद्रजीत को करीब 10 गोलियां मारने के बाद हत्यारे 'दीपक पासवान जिंदाबाद' का नारा लगाते हुए फरार हो गए. इतना ही नहीं, बदमाशों ने मौका-ए-वारदात पर कुछ पर्चे भी फेंके.

Advertisement

घटना के बाद से शहर में दहशत का माहौल है. सरेआम व्यवसायी की हत्या के बाद मंगलवार को किराना कारोबारी मुखर हो गए और उन्होंने सड़कों पर उतर जोरदार प्रदर्शन किया. गुस्साए कारोबारियों ने व्यवसायी के शव के साथ छतौनी चौक पर एनएच-28 को जाम कर दिया.

इस दौरान उन्होंने सड़क पर आगजनी भी की. पुलिस ने किसी तरह कारोबारियों को शांत कराया और जल्द बदमाशों को पकड़ने का भरोसा दिलाया. डीएसपी सदर पंकज रावत ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

हिरासत में लिए गए लोगों के पास से 6 फोन बरामद किए गए हैं. जल्द ही केस का खुलासा किया जाएगा. वहीं कारोबारियों का आरोप है कि पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा रही है. निर्दोष कारोबारियों को निशाना बनाया जा रहा है. कारोबारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अगर जल्द कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो वह मजबूरन जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement