Advertisement

दिल्लीः मुखर्जी नगर में व्यापारी की गोली मारकर हत्या

दिल्ली में बीती रात एक युवा व्यापारी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के तार हरियाणा के झज्जर जिले से जुड़ रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में हत्या की वजह पारिवारिक रंजिश लग रही है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

दिल्ली में बीती रात एक युवा व्यापारी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के तार हरियाणा के झज्जर जिले से जुड़ रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में हत्या की वजह पारिवारिक रंजिश लग रही है.

मूल रूप से झज्जर जिले के बेरी थानाक्षेत्र का रहने वाला 25 वर्षीय अमित करीब डेढ़ साल से दिल्ली में रहकर अपने जीजा अनिल के साथ व्यापार कर रहा था. वह अपनी बहन बबीता और जीजा के साथ ही यहां रहता था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक बीती रात मुखर्जी नगर की इंदिरा विकास कॉलोनी में अचानक दो युवकों ने अमित पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने छह राउंड फायरिंग की, जिसमें अमित को तीन गोलियां लगीं. अमित को गोली मारकर दोनों हमलावर फरार हो गए.

फायरिंग होते ही आसपास के लोग डरकर कुछ मिनटों के लिए जड़ हो गए. बाहर निकले तो अमित खून से लथपथ जमीन पर गिरा पड़ा था. फौरन अमित को अस्पताल ले जाया गया मगर वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि अमित के गांव में पारिवारिक रंजिश चल रही है. जिसके चलते पहले भी एक मर्डर हो चुका है. अमित को गांव में जान का खतरा था, इसलिए वह अपनी बहन और जीजा के साथ यहां दिल्ली में रह रहा था.

Advertisement

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विजय सिंह ने कहा कि इस मामले की शुरुआती छानबीन में हमें अहम सुराग मिले हैं. पुलिस जल्द आरोपियों तक पहुंच जाएगी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement