Advertisement

पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के कारोबारी के बेटों का अपहरण, पुलिस जांच में जुटी

एसएसपी के मुताबिक इस घटना में कोई फिरौती की बात सामने नहीं आई है. लेकिन खबरों के मुताबिक करोड़ों की फिरौती मांगी गई है. कारोबारी बाबूलाल शर्मा का परिवार दिल्ली से पटना आकर पुलिस का सहयोग कर रहा है. हालांकि परिवार वाले मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं.

पटना एयरपोर्ट पटना एयरपोर्ट
सुजीत झा/सुरभि गुप्ता
  • पटना,
  • 23 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

पटना एयरपोर्ट से दिल्ली कारोबारी के दो बेटों के अपहरण से सनसनी मच गई है. अपहरणकर्ताओं ने कारोबारी के बेटों को हवाई टिकट देकर मिलने के लिए पटना बुलाया था और पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद एक लग्जरी गाड़ी में उन्हें कहीं ले जाया गया. घटना 21 अक्टूबर की है. दोनों का मोबाइल उसी दिन से स्वीच ऑफ है. पटना पुलिस इसे अपहरण का मामला मानकर जांच कर रही है.

Advertisement

दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर के सेक्टर 8 में रहने वाले कारोबारी बाबूलाल शर्मा के दोनों बेटे कपिल और सुरेश 21 अक्टूबर की शाम पटना एयरपोर्ट पर उतरे थे. उसके बाद से ही उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है. परिवार वालों का कहना है कि किसी परिचित के कहने पर ही दोनों पटना किसी कारोबार के सिलसिले में गए थे.

22 अक्टूबर को जब घर वालों ने उनका हाल-चाल पूछने के लिए फोन लगाया, तो दोनों का फोन स्वीच ऑफ मिला. परिवार ने इसकी जानकारी तुरंत पटना पुलिस को दी. पटना के एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि दोनों के अपरहण का केस पटना एयरपोर्ट थाने में दर्ज कर लिया गया है और पुलिस केस की बारीकी से जांच कर रही है.

एसएसपी के मुताबिक इस घटना में कोई फिरौती की बात सामने नहीं आई है. लेकिन खबरों के मुताबिक करोड़ों की फिरौती मांगी गई है. कारोबारी बाबूलाल शर्मा का परिवार दिल्ली से पटना आकर पुलिस का सहयोग कर रहा है. हालांकि परिवार वाले मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं.

Advertisement

पुलिस का दावा है कि जल्दी ही कारोबारी के दोनों बेटों को बरामद कर लिया जाएगा. पुलिस और परिवार वाले इस बात का खुलासा भी नहीं कर रहे हैं कि वो कौन परिचित व्यक्ति था, जिसके कहने पर ये दोनों लड़के पटना आए थे. पुलिस एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि कोई सुराग मिल सके. पहले से परिचित होने के कारण दोनों को अपराधियों की मंशा का पता नहीं चला होगा. यही वजह है कि एयरपोर्ट से अपहरण होने के बावजूद किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement