Advertisement

'अंतरिक्ष बिल्डर' के खिलाफ खरीदारों का विरोध प्रदर्शन

खरीदारों का कहना है कि सोसाइटी में घर खरीदने से पहले जो वादे किए गए थे, वो अब तक पूरे नहीं हो पाए हैं. इस मुद्दे को लेकर नोएडा के विधायक पंकज सिंह के अलावा नोएडा प्राधिकरण से भी चर्चा हो चुकी है, लेकिन सिर्फ और सिर्फ आश्वासन मिलता है, समस्या जस की तस है.

विरोध प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन
सुरभि गुप्ता/रोहित मिश्रा
  • नोएडा,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:40 AM IST

बिल्डरों के खिलाफ लोगों का गुस्सा कोई नई बात नहीं है. बिल्डर घर बनाने के नाम पर लोगों की कमाई तो ले लेते हैं, लेकिन अपने वादों पर खरा नहीं उतरते.

इसी को लेकर अंतरिक्ष बिल्डर के खिलाफ खरीदारों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. नोएडा सेक्टर 78 में बने अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 1 में रहने वालों लोगों ने आरोप लगाया कि बिल्डर अब सोसाइटी के अंदर अवैध निर्माण कर रहा है.

Advertisement

इसके साथ ही लोगों की शिकायत है कि उन्हें घर तो मिला लेकिन अभी तक बिल्डर को नोएडा प्राधिकरण से ना तो अधिकार का सर्टिफिकेट मिला है और ना ही कम्पलीशन सर्टिफिकेट मिला है क्योंकि बिल्डर की ओर से नोएडा प्राधिकरण को 100 करोड़ रुपए देने थे, जो अबतक नहीं दिया गया है.

खरीदारों का कहना है कि सोसाइटी में घर खरीदने से पहले जो वादे किए गए थे, वो अब तक पूरे नहीं हो पाए हैं. इस मुद्दे को लेकर नोएडा के विधायक पंकज सिंह के अलावा नोएडा प्राधिकरण से भी चर्चा हो चुकी है, लेकिन सिर्फ और सिर्फ आश्वासन मिलता है, समस्या जस की तस है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement