Advertisement

लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव, दांव पर BJP और JMM की साख

विधायक अनिल मुर्मू के निधन के बाद पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सूबे के दोनों बड़े राजनितिक दलों की साख दांव पर लगी है.

लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट पर होगा उपचुनाव लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट पर होगा उपचुनाव
धरमबीर सिन्हा/सुरभि गुप्ता
  • रांची,
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

विधायक अनिल मुर्मू के निधन के बाद पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सूबे के दोनों बड़े राजनितिक दलों की साख दांव पर लगी है. इस चुनाव में जहां एक ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को अपनी परंपरागत सीट को बचाने की चुनौती है, वहीं दूसरी तरफ सूबे की रघुवर दास सरकार भी इस सीट पर परचम लहराकर अपने विकास के दावे को पुख्ता करने की कोशिश में है. दरअसल इस चुनाव में जेएमएम की मुश्किलें ज्यादा हैं.

Advertisement

दिवंगत विधायक की पत्नी ने दावा ठोंका
इस सीट पर दिवंगत विधायक की पत्नी ने दावा ठोंक कर जेएमएम को बैकफुट पर ला दिया है. दरअसल इस सीट पर जेएमएम बसंत सोरेन को खड़ा करने का मन बना चुकी थी, जो शिबू सोरेन के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं. वहीं टिकट की आस में बीजेपी छोड़ चुके स्थानीय कद्दावर नेता स्टीफन मरांडी भी जेएमएम से टिकट की आस में थे. लेकिन टिकट पाने की भीड़ को देखते हुए उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

बीजेपी ने मुर्मू पर लगाया दांव
वहीं बीजेपी ने भी जेएमएम में मचे इस घमासान को देखते हुए हेमलाल मुर्मू को टिकट दिया है. मुर्मू की भी स्थानीय जनता के बीच खासी पकड़ है. ऐसे में अगर जेएमएम ने फैसला लेने में कोई गफलत या जल्दीबाजी दिखाई तो उसे अपने वोटों के बंटवारे का दंश झेलना पड़ सकता है.

Advertisement

जेएमएम का गढ़ रहा है लिट्टीपाड़ा
संथालपरगना का नक्सलग्रस्त लिट्टीपाड़ा जेएमएम की परंपरागत सीट रही है. जेएमएम करीब चालीस साल से यहां लगातार जीत दर्ज करती रही है. इधर, बीजेपी जेएमएम के इस गढ़ में सेंध लगाने की जुगत में लगी है. पार्टी इसे एक मौके के रूप में देखते हुए इस उपचुनाव को जीतने के लिए एड़ी-चोटी लगाने को तैयार है. गौरतलब है कि 2014 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने गठबंधन के तहत यह सीट लोजपा को सौंप दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement