
जॉब करने से पहले हर कोई सैलरी के बारे में जरूर सोचता है और हर किसी की तमन्ना होती है कि उसे एक मोटी रकम सैलरी के रूप में मिले. अगर आप लाखों की नौकरी किसी सॉफ्टवेयर कंपनी में पाना चाहते हैं तो आपके अंदर कुछ ऐसे स्किल्स होने चाहिए जिससे आपको बड़ी कंपनियां हायर कर सकें.
जानिए ऐसे 5 स्किल्स के बारे में
1. आपकी मैथ्स और रीजनिंग अच्छी होनी चाहिए. खासकर के लॉजिकल रिजनिंग और डिस्क्रीट मैथ्स की जानकारी आपके पास हो क्योंकि इसकी जानकारी होने से आप आसानी से काम कर सकेंगे.
2. आपके पास कंप्यूटर से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी होनी चाहिए, खासकर के उसके ऑपरेटिंग सिस्टम की.
3. ऐसे कंपनियों में साइबर सिक्योरिटी बहुत ही जरूरी है, इसलिए आपको इससे जुड़ी कई चीजें आनी चाहिए.
4. आप जावा स्क्रिप्ट, कोडिंग, डेटा कोडिंग, सीएसएस और एचटीएमएल की जानकारी बढ़ानी शुरू कर दें.
5. कोडिंग जानने के साथ ही साथ सॉफ्टवेयर बनाने, इस्तेमाल और उसे तोड़ने के कामों में महारत हासिल होना चाहिए.