Advertisement

भारत के खिलाफ मैच से पहले ह्यूज को श्रद्धांजलि देगा CA

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत एडिलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से पूर्व क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने दिवंगत फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि देने के लिए योजनाएं बनाई हैं. इसके तहत पहले मैच में सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 408 नंबर की जर्सी पहन कर मैदान में उतरेंगे.

फिलिप ह्यूज (फाइल फोटो) फिलिप ह्यूज (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 07 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत एडिलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से पूर्व क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने दिवंगत फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि देने के लिए योजनाएं बनाई हैं. इसके तहत पहले मैच में सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 408 नंबर की जर्सी पहन कर मैदान में उतरेंगे.

दरअसल, ह्यूज ऑस्ट्रेलिया के 408वें टेस्ट खिलाड़ी थे. साथ ही खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन मैच के दौरान अपने बाजू में काली पट्टी बांधेंगे.

Advertisement

मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के खिलाड़ी मैदान पर बड़े आकार में लिखे 408 के पास कुछ देर के लिए ह्यूज को याद करते हुए खड़े होंगे. इस दौरान ह्यूज की याद में उन पर आधारित एक छोटी वीडियो फिल्म भी मैदान में लगे स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी. इस वीडियो को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर रिची बेनॉड ने अपनी आवाज दी है.

इसके बाद सभी दर्शक और खिलाड़ी ह्यूज के आखिरी नाबाद 63 रनों की पारी को याद करते हुए इतने ही सेकेंड ताली बजाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. एडिलेड का 'द एडवरटाइजर' समाचार पत्र ह्यूज पर आधारित लेख भी निकालेगा जिसे मैच के दौरान मैदान में प्रदर्शित किया जाएगा.

IANS से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement