Advertisement

CAA पर बहस में संबित पात्रा बोले - हमें कम न समझें, जवाब देना जानते हैं

CAA पर सुप्रीम कोर्ट के रूख के बाद आजतक के दंगल शो में डिबेट हुई. इस डिटेब में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से जब पूछा गया कि मसला तीन मुल्कों से आने वाले लोगों को नागरिकता देने का था, तो फिरे ये कैसे हिंदू-मुसलमान हो गया?

बीजेपी प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा (फोटो- ANI) बीजेपी प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

  • सुप्रीम कोर्ट का CAA-NPR पर स्थगन से इनकार
  • SC ने केंद्र सरकार को चार सप्ताह का समय दिया

सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के क्रियान्वयन के खिलाफ कोई भी आदेश पारित करने से फिलहाल इनकार कर दिया है. शीर्ष अदालत ने जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए केंद्र सरकार को चार सप्ताह का समय दिया है. प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने अगली सुनवाई पर इस मुद्दे के लिए संविधान पीठ का गठन करने के भी संकेत दिए हैं.

Advertisement

अशोक चव्हाण ने हिंदू-सिख से क्यों नहीं पूछा?

देश के सबसे बड़े मुद्दे पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के रूख के बाद आजतक के 'दंगल शो' में डिबेट हुई. इस डिटेब में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से जब पूछा गया कि मसला तीन मुल्कों से आने वाले लोगों को नागरिकता देने का था, तो फिर ये कैसे हिंदू-मुसलमान हो गया?

इस पर संबित पात्रा ने कहा कि दो दिन पहले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कहा था कि हमने मुसलमानों के कहने पर राज्य में सरकार बनाई है क्योंकि मुसलमान बीजेपी को अपना दुश्मन मानते हैं. सबित पात्रा ने कहा अशोक चव्हाण ने सरकार बनाने से पहले हिंदू और सिख से क्यों नहीं पूछा? उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को हिंदू-मुसलमान बनाने वाली कांग्रेस पार्टी है.

संबित पात्रा ने कहा कि उसी महाराष्ट में एनसीपी के मंत्री जितेंद्र अव्हाड ने जो टिप्पणी की थी वो निंदनीय है. जितेंद्र अव्हाड ने कहा था कि हिंदू बताए कि उन्हें कहां जलाया गया? मुसलमान तो बता देगा, लेकिन हिंदू चिन्हित नहीं कर पाएंगे. संबित पात्रा अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर भी पलटवार किया.

उन्होंने कहा कि अकबरुद्दीन ओवैसी कहते हैं कि हमसे कागज क्या मांगोगे, हम तो 800 साल तक यहां राज किए हैं. हमारे पूर्वजों ने कुतुब मीनार और लालकिला दिया. आज इसी लालकिले से प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं. संबित पात्रा ने कहा कि जो हिंदू और हमारे पूर्वजों पर सवाल उठाएगा, उसे हम लोकतांत्रित तरीके से जवाब देना जानते हैं. ऐसी बातें कहने वाले लोग हमें कम न समझें.

Advertisement

शाहीन बाग बीजेपी नहीं चला रही

संबित पात्रा ने कहा कि इस बहस में मुझे धर्म को लेकर ललकारा गया है. शाहीन बाग हम नहीं चला रहे हैं. कपड़ों से पता चल जाता है कि शाहीन बाग कौन चला रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक सत्यता छोड़ दीजिए और सच-सच जानिए क्या है. वहां शाहीन बाग में जिन्ना वाली आजादी जैसे नारे लगाए जा रहे हैं. जो हिटलर की चाल चलेगा, वो हिटलर की मौत मरेगा, ये किसके लिए वहां बोला जा रहा है. इसका भी जवाब देना होगा.

ये भी पढ़ेंः जानें- शाहीन बाग को कैसे मिला वो नाम जो देशभर में CAA प्रोटेस्ट की बन गया है पहचान

इन राज्यों में चल रहा है प्रदर्शन

बता दें कि CAA और  NRC को लेकर शाहीन बाग में लंबे वक्त से प्रदर्शन चल रहा है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक इस वक्त शाहीन बाग की तर्ज पर ही देश के लगभग 9 राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, गुजरात और पश्चिम बंगाल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement