Advertisement

आर्थिक जनगणना करने पहुंची टीम, CAA-NRC-NPR का सर्वे करने वाला समझकर बनाया बंधक

मामला ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के गांव छोलास का है. जहां आर्थिक जनगणना करने पहुंची टीम को CAA-NRC-NPR का सर्वे करने वाले समझकर बंधक बना लिया गया.

आर्थिक जनगणना करने वाली टीम को बनाया बंधक आर्थिक जनगणना करने वाली टीम को बनाया बंधक
भूपेन्द्र चौधरी
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 20 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

  • आर्थिक जनगणना करने पहुंची टीम
  • गांव के लोगों ने टीम को बनाया बंधक

देश में इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इस विरोध के बीच अब दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में आर्थिक जनगणना करने पहुंची टीम को बंधक बना लिया गया.

यह भी पढ़ें: MP: CAA पर मुसलमानों के सवालों का घर-घर जाकर जवाब दे रही है बीजेपी

Advertisement

मामला ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के गांव छोलास का है. जहां आर्थिक जनगणना करने पहुंची टीम को CAA-NRC-NPR का सर्वे करने वाला समझ लिया गया है. इसके बाद गांव के लोगों ने पूरी टीम को बंधक बना लिया. जानकारी के मुताबिक इन सभी को दिल्ली के निवासी जावेद के इशारे पर बंधक बनाया गया था.

यह भी पढ़ें: CAA प्रदर्शनकारियों की मौत पर बोले योगी आदित्यनाथ- जो मरना चाहे, उसे कैसे बचाएं

हालांकि मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बंधक बनाई गई पूरी टीम को छुड़ाया. वहीं, पीड़ितों ने इस मामले में पुलिस को शिकायत भी दर्ज करवाई. पुलिस ने भी घटना पर जल्द एक्शन लिया.

पुलिस ने इस घटना पर गांव के ही करीब 3 दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस की ओर से इस मामले में कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement