Advertisement

दिल्ली: CAA प्रदर्शन में मारे गए लोगों के लिए जामिया छात्रों ने पढ़ी नमाज-ए-जनाजा

देश के कई हिस्सों में हुए हिंसक प्रदर्शन में करीब 22 लोगों की मौत हुई है, इनमें से 19 मौतें उत्तर प्रदेश मेंहुई हैं जबकि दो मौतें कर्नाटक में हुई थीं.

जामिया के बाहर छात्रों ने पढ़ी नमाज जामिया के बाहर छात्रों ने पढ़ी नमाज
तनुश्री पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

  • छात्रों ने मृतकों के लिए पढ़ी नमाज-ए-जनाजा
  • CAA के विरोध प्रदर्शन में हुई 22 लोगों की मौत
  • शाहीन बाग में अभी भी जारी है विरोध प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुआ. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों की मौत भी हो गई. मंगलवार को जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने हिंसा के दौरान मारे गए लोगों के लिए नमाज़-ए-जनाज़ा पढ़ी. बता दें कि देश के कई हिस्सों में हुए हिंसक प्रदर्शन में करीब 22 लोगों की मौत हुई है, इनमें से 19 मौतें उत्तर प्रदेश मेंहुई हैं जबकि दो मौतें कर्नाटक में हुई थीं.

मंगलवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सैकड़ों छात्रों ने यूनिवर्सिटी के बाहर दोपहर को नमाज़ पढ़ी. बता दें कि CAA, NRC के खिलाफ लगातार इस क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली के शाहीन बाग क्षेत्र में पिछले पंद्रह दिन से प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं, यहां महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हो रही हैं.

Advertisement

जामिया छात्रों के प्रदर्शन में हुई थी हिंसा

बता दें कि CAA, NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की शुरुआत दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी से ही हुई थी. हजारों की संख्या में छात्रों ने जामिया के बाहर प्रदर्शन किया था, जिसने बाद में हिंसक रूप ले लिया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी, कुछ वाहनों में आग भी लगा दी गई थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज किया था और काफी आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था.

जामिया छात्रों की ओर से पुलिस पर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था और लाइब्रेरी में घुसकर तोड़फोड़ करने की बात कही थी.

दिल्ली के अलावा कई प्रदेशों में हुई हिंसा

ना सिर्फ दिल्ली बल्कि CAA, NRC के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हिंसा हुई थी. इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित उत्तर प्रदेश रहा, जहां लखनऊ, मेरठ, बिजनौर, अलीगढ़ समेत कई शहरों में हिंसा हो गई थी. यूपी में कुल 19 लोगों की मौत हो गई थी. यूपी हिंसा में शामिल होने वाले से सरकार हर्जाना वसूल कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement