Advertisement

CAA: अदनान सामी पर भड़के पप्पू यादव, दे डाली सलाह- गायक हो, चाटुकार मत बनो

CAA पर हाल ही मेंजन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय पप्पू यादव और सिंगर अदनान सामी के बीच ट्विटर पर बहस हो गई.पप्पू यादव ने CAA का विरोध करते हुए अदनान सामी की नागरिकता का जिक्र किया.

अदनान सामी अदनान सामी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 06 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

  • सीएए का विरोध करते हुए पप्पू ने किया अदनान के पाकिस्तानी होने का जिक्र
  • अदनान सामी ने दी तीखी प्रतिक्रिया, तथ्यों को जांचने की दे डाली सलाह

नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है. CAA के खिलाफ हो रहे इस विरोध से बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. आम  लोग ही नहीं,  कई सेलिब्रिटीज ने भी इस मुद्दे पर बढ़ चढकर प्रतिकिया दी है. हाल ही में ट्विटर पर सिंगर अदनान सामी और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय पप्पू यादव के बीच इस मुद्दे पर बहस हो गई.

Advertisement

पप्पू यादव ने किया अदनान के पाकिस्तानी होने का जिक्र

पप्पू यादव ने CAA का विरोध करते हुए अदनान सामी की नागरिकता का जिक्र किया. पप्पू ने लिखा, 'अदनान सामी का नाम जानते हैं, पाकिस्तानी गायक, उन्हें मोदी सरकार ने 1 Jan 2016 को भारत की नागरिकता दी. अब आप बताइए जब एक पाकिस्तानी मुस्लिम को नागरिकता दी जा सकती थी, पहले भी हर शरणार्थी को नागरिकता देने का कानून था. तो #CAA किसलिए?आपको अपने ही देश में शरणार्थी बनाने के लिए आया है CAA.'

पप्पू यादव के इस ट्वीट पर अदनान सामी ने भी प्रतिक्रिया दी. अदनान ने ट्वीट किया, 'पप्पू जी, आपको मेरी नागरिकता की जानकारी और तथ्य नहीं पता हैं. पहले इस पर रिसर्च करिए और अपने तथ्य सही करिए या शांत हो जाइए. आपकी अज्ञानता अभी उजागर नहीं हुई है. आपका ट्वीट बिल्कुल गलत गलत सूचनाओं से भरा है. जय हिंद.'

Advertisement

पप्पू यादव ने किया पलटवार

इस पर पप्पू यादव ने अदनान सामी को जवाब दिया, 'अदनान सामी जी, गायक हो, चाटुकार मत बनो. तथ्य पर बात करो. आप पाकिस्तानी थे, आप एक मुसलमान हैं, मोदी सरकार के समय 1 Jan 2016 को नागरिकता आपको मिली या नहीं? जब आपको नागरिकता मिल सकती थी, तो अन्य पाकिस्तानी हिंदू, सिख, ईसाई शरणार्थी को भी मिल सकती थी? फिर नागरिकता संशोधन कानून क्यों?'

सीएए का समर्थन भी

विरोध के बावजूद एक बड़ा तबका इस कानून का समर्थन भी कर रहा है. नागरिकता संशोधन कानून को समर्थन देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक नंबर जारी किया है. पार्टी ने लोगों से कहा है कि जो कानून का समर्थन करते हैं वो 8866288662 पर मिस्ड कॉल करें. इस नंबर पर फिलहाल कितनी कॉल रिसीव हुई, इसकी जानकारी बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में विशेष नंबर पर 52,72,000 मिस्ड कॉल मिले हैं. ये मिस्ड कॉल वेरिफाई किए गए फोन नंबर से प्राप्त हुए. वहीं अब तक कुल 68 लाख कॉल रिसीव की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement