Advertisement

शाहीन बाग: हिंदुस्तान को कलंकित करने का संस्कार हिंदुस्तानी का नहीं- स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा कि हिंदुस्तान की फौज को धिक्कार देने वाले शब्द किसी हिंदुस्तानी के मुंह से नहीं निकल सकते. और अगर मां गंगा से आज कुछ मांगूं तो उन लोगों के लिए सद्बुद्धि मांगूंगी जो लोग खाते हैं यहां का और गाते किसी और का हैं.

स्मृति ईरानी ने कहा-हिंदुस्तान को तोड़ने का संस्कार किसी हिंदुस्तानी का नहीं (फाइल फोटो-ANI) स्मृति ईरानी ने कहा-हिंदुस्तान को तोड़ने का संस्कार किसी हिंदुस्तानी का नहीं (फाइल फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

  • शाहीन बाग प्रदर्शन पर स्मृति का निशाना
  • 'खाते हैं यहां का और गाते कहीं और का हैं'

दिल्ली के शाहीन बाग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं का बयान देना जारी है. केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कहा कि जो लोग शाहीन बाग में धरने पर बैठे हैं वो ये समझें कि हिंदुस्तान को तोड़ने की बात किसी भी हिंदुस्तानी का संस्कार नहीं हो सकता.

Advertisement

स्मृति ईरानी ने कहा, हिंदुस्तान को कलंकित करने का संस्कार किसी भी हिंदुस्तानी का नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की फौज को धिक्कार देने वाले शब्द किसी हिंदुस्तानी के मुंह से नहीं निकल सकते. और अगर मां गंगा से आज कुछ मांगूं तो उन लोगों के लिए सद्बुद्धि मांगूंगी जो लोग खाते हैं यहां का और गाते किसी और का हैं.

ये भी पढ़ें: बिना इजाजत विज्ञापन में किया स्मृति ईरानी की फोटो का इस्तेमाल, FIR दर्ज

स्मृति ईरानी का यह बयान शाही बाग धरने को लेकर आया है. शाहीन बाग में पिछले 45 दिन से लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. लोग सीएए के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. इसमें महिलाएं और बच्चे भी अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. इनकी मांग है कि सरकार सीएए वापस करे तभी वे धरने से उठेंगे. शाहीन बाग की तरह लखनऊ में भी धरना प्रदर्शन चल रहा है. इस बीच शरजील इमाम नाम के एक जेएनयू छात्र का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उसने असम को लेकर भड़काउ बयान दिया था. बाद में पुलिस ने उसे बिहार से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

कुछ दिन पहले स्मृति ईरानी ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर भी निशाना साधा था क्योंकि उन्होंने जेएनयू छात्रों का साथ दिया था. दीपिका जेएनयू हिंसा के बाद कैंपस में पहुंची थीं. स्मृति ने कहा कि दीपिका पादुकोण उन लोगों के साथ खड़ी हुई हैं, जो देश के टुकड़े करना चाहते हैं. एक कार्यक्रम में जेएनयू मामले पर बोलते हुए स्मृति ईरानी ने दीपिका पर जमकर बोला. उन्होंने कहा, 'जिसने भी यह खबर (जेएनयू में दीपिका का जाना) पढ़ी होगी, वह यह जानना चाहेगा कि प्रदर्शनकारियों के बीच क्यों गईं?' 'यह हमारे लिए हैरानी की बात नहीं है कि वह उन लोगों के साथ खड़ी हुईं, जो भारत के टुकड़े करना चाहते हैं.'

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने CAA पर मंत्रियों से लिया फीडबैक, बीजेपी चला रही है समर्थन अभियान

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement