Advertisement

फैक्ट चेक: शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन में पहुंचा व्यक्ति नहीं है योगी का भाई

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. तस्वीरों में नजर आ रहा व्यक्ति योगी आदित्यनाथ का भाई नहीं है. वह योगी का हमशक्ल है जिसका नाम सुरेश ठाकुर योद्धा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
योगी के भाई सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए शाहीन बाग गए.
सच्चाई
तस्वीरों में नजर आ रहा व्यक्ति योगी आदित्यनाथ का भाई नहीं है.
अमनप्रीत कौर
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

सोशल मीडिया पर भगवा रंग के कपड़े पहने एक व्यक्ति के साथ कुछ युवकों की सेल्फी वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि भगवा रंग के कपड़े पहना यह व्यक्ति उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाई है और वह दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ जारी प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचा.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. तस्वीरों में नजर आ रहा व्यक्ति योगी आदित्यनाथ का भाई नहीं है. वह योगी का हमशक्ल है जिसका नाम सुरेश ठाकुर योद्धा है.

Advertisement

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक यूजर  "Shaida Husain Siddiqui" ने तीन तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा: "आज शाहीन बाग में योगी के भाई CAA और एनआरसी के खिलाफ धरना प्रदर्शन में शामिल हुए". इस यूजर ने अपने पेज पर इसी व्यक्ति का वीडियो और शाहीन बाग धरना स्थल से फेसबुक लाइव भी डाला था.

यह है वायरल दावे का सच

वायरल तस्वीरों में भगवा कपड़ों में नजर आ रहा शख्स योगी आदित्यनाथ का भाई नहीं बल्कि उनके हमशक्ल सुरेश ठाकुर योद्धा हैं. वे लखनऊ के रहने वाले हैं और कुछ समय पहले तक सरकारी कर्मचारी थे, लेकिन नौकरी की शर्तों में बदलाव के खिलाफ धरने पर बैठने के बाद दिसंबर 2017 में उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था.

योद्धा पिछले साल आम चुनाव के समय उस वक्त चर्चा में आए जब उन्हें अखिलेश यादव के साथ कुछ चुनावी रैलियों में देखा गया था. उस समय भी सोशल मीडिया पर उन्हें आदित्यनाथ का भाई बताया गया था. इंडिया टुडे ने उस समय भी वायरल दावे का सच सामने रखा था.

Advertisement

शाहीन बाग पहुंचे थे सुरेश

आजतक से बातचीत में सुरेश ने बताया कि वे सोमवार को शाहीनबाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन में पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें उनकी ही हैं, लेकिन उनका योगी आदित्यनाथ से कोई संबंध नहीं है. वे कभी योगी आदित्यनाथ से मिले भी नहीं हैं.

यह है योगी आदित्यनाथ का परिवार

कुछ समय पहले भी योगी आदित्यनाथ के एक हमशक्ल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. उस समय हमने योगी आदित्यनाथ की बहन शशि से बात की थी जिन्होंने अपने परिवार के बारे में जानकारी दी थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement