Advertisement

बिहार में खर्च नहीं हुई निर्धारित बजट की राशि: कैग रिपोर्ट

2014-15 के कुल बजट 140022 करोड़ में सरकार ने 43925 करोड़ रुपये की बचत की है. कैग की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने बजट खर्च से ज्यादा का बना लिया था. जिसमें से 27334 करोड़ सरकार ने सरेंडर किया है.

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग)
सना जैदी
  • पटना,
  • 19 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:27 AM IST

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने बिहार के वित्तीय वर्ष 2014-15 की समाप्ति पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार बिहार सरकार वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान निर्धारित बजट की रकम खर्च नहीं कर पाई है.

2014-15 के कुल बजट 140022 करोड़ में सरकार ने 43925 करोड़ रुपये की बचत की है. कैग की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने बजट खर्च से ज्यादा का बना लिया था. जिसमें से 27334 करोड़ सरकार ने सरेंडर किया है. सरकार ने 22740 करोड़ 31 मार्च 2015 वित्तीय वर्ष की आखिरी तारीख को वापस किए थे.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न योजनाओं के तहत बड़ी बचत से राज्य का विकास कार्य प्रभावित हो सकता है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पिछले पांच सालों में करीब 10 विभागों में नियमित रूप से बचत देखी गई है.

एक अन्य रिपोर्ट में कैग ने बिहार में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के खराब कार्यान्वयन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में स्त्री रोग विशेषज्ञ की कमी की वजह से ज्यादातर गर्भवती महिलाएं होम डिलीवरी के लिए विवश हुईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement