Advertisement

कैलिफोर्नियाः ऑकलैंड नाइट क्लब में आग लगने से मरने वालों की संख्या पहुंची 33

कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में नाइट क्लब में पार्टी के दौरान लगी आग में मरने वालों की संख्या 33 पहुंच गई है. रविवार को प्रशासन ने बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. इस घटना की जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

शुक्रवार की रात नाइट क्लब में लगी थी आग शुक्रवार की रात नाइट क्लब में लगी थी आग
मोनिका शर्मा
  • कैलिफोर्निया,
  • 05 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में नाइट क्लब में पार्टी के दौरान लगी आग में मरने वालों की संख्या 33 पहुंच गई है. रविवार को प्रशासन ने बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. इस घटना की जांच के आदेश भी दिए गए हैं. इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हैं और लोगों को मलबे से निकालने का काम अब भी जारी है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. जान-बूझकर आग लगाए जाने की संभावना से इनकार किया गया है लेकिन जांचकर्ता इस बात की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इस बिल्डिंग में नियमों का उल्लंघन किया गया है.

सर्च ऑपरेशन जारी, बढ़ सकती है मरने वालों की तादाद
मेयर ने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता पीड़ितों की तलाश और उनके परिजनों की मदद करना है. उन्होंने कहा, 'हमने सात परिवारों को उनके अपनों के चले जाने की बुरी खबर दी है.'

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को रात करीब 11.30 बजे इस नाइट क्लब में उस वक्त आग लग गई थी, जब यहां के पार्टी चल रही थी. 2003 में रोड आइलैंड नाइट क्लब में आग लगने की घटना में 100 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से अमेरिका में हुआ ये सबसे जानलेवा हादसा है.

Advertisement

रविवार तक 35-40 फीसदी बिल्डिंग में ही लोगों की तलाश की जा सकी थी. मरने वालों में ज्यादातर 18 से कम उम्र के बताए जा रहे हैं. दूसरी मंजिल की छत गिर जाने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को कुछ घंटों के लिए रोक दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement