Advertisement

एक पॉर्न स्टार से दूसरों में फैल रहा AIDS

कैलिफोर्निया में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. विभाग ने हाल ही एक एडल्ट स्टार के HIV पीड़ि‍त होने की पुष्टि‍ की है. यही नहीं, विभाग का दावा है कि एक एक्टर के बाद यह दूसरे एक्टरों में भी फैलने लगा है. विभाग का कहना है कि ऐसा फिल्म शूटिंग से इतर बाहर भी असुरक्ष‍ित सेक्स करने के कारण हुआ है.

पॉर्न स्टार कैमरन बे (Symbolic image) पॉर्न स्टार कैमरन बे (Symbolic image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

कैलिफोर्निया में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. विभाग ने हाल ही एक एडल्ट स्टार के HIV पीड़ि‍त होने की पुष्टि‍ की है. यही नहीं, विभाग का दावा है कि एक एक्टर के बाद यह दूसरे एक्टरों में भी फैलने लगा है. विभाग का कहना है कि ऐसा फिल्म शूटिंग से इतर बाहर भी असुरक्ष‍ित सेक्स करने के कारण हुआ है.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने बताया, 'हमने पाया है कि एडल्ट स्टार दूसरे मेल एक्टर के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाते थे. इस कारण उन्हें एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है. यह फिल्म शूट के बाहर यौन संबंध बनाने से हुआ है, क्योंकि हाल ही पहले शूट के दौरान जांच में ऐसा कुछ नहीं पाया गया था. लेकिन दूसरे शूट के बाद एक्टर्स को HIV पीड़ि‍त पाया गया.'

जांच में यह भी पता चला है कि दूसरे एक्टर्स को भी एचआईवी का संक्रमण हुआ है. बताया जाता है कि शुरुआती जांच में इंफेक्शन नहीं होने के कारण फिल्म की शूटिंग की गई, लेकिन बाद में यह एक एक्टर से दूसरे और फिर तीसरे में फैलती गई. पॉर्न इंडस्ट्री ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. विभाग इस बात का खुलासा नहीं कर रहा है कि कौन-सी प्रोडक्शन कंपनी के एक्टर एड्स पीड़ि‍त हैं. लेकिन यह पता चला है कि संक्रमण नेवाडा में हुआ है.

Advertisement

पहले भी होती रही हैं ऐसी बातें
लॉस एंजेलिस स्थित एड्स हेल्थकेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष मिशेल वेनस्टेन ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पॉर्न इंडस्ट्री में ऐसा होता रहता है. इंडस्ट्री लंबे समय से कंडोम के इस्तेमाल के खि‍लाफ है. फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों का मानना है कि ऐसा करने से दर्शक नाराज होते हैं.

फाउंडेशन ने 2012 में लॉस एंजेलिस कंट्री वोटर्स की ओर से पोर्नोग्राफिक फिल्म स्टार्स के लिए कंडोम इस्तेमाल को लेकर ऑर्डिनेंस पर काम भी किया था. लेकिन इंडस्ट्री ने इस ऑर्डिनेंस का जमकर विरोध किया. एडल्ट स्टार हर दो हफ्ते में यौन संबंधी मेडिकल जांच करवाते रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement