Advertisement

नेपाल में लीजिए अपनों का हाल, BSNL से लोकल दर और एयरटेल से मुफ्त होगी कॉल

नेपाल में आए जबर्दस्त भूकंप के बाद एयरटेल ने अगले 48 घंटों तक नेपाल के लिए मुफ्त कॉल की घोषणा की है तो BSNL ने तीन दिनों तक लोकल कॉल रेट पर और IDEA ने 28 अप्रैल तक 1 रुपये प्रति कॉल की दर पर नेपाल के लिए कॉल की घोषणा की है.

भूकंप से तबाह काठमांडू भूकंप से तबाह काठमांडू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 2:41 AM IST

नेपाल में आए जबर्दस्त भूकंप के बाद एयरटेल ने अगले 48 घंटों तक नेपाल के लिए मुफ्त कॉल की घोषणा की है तो BSNL ने तीन दिनों तक लोकल कॉल रेट पर और IDEA ने 28 अप्रैल तक 1 रुपये प्रति कॉल की दर पर नेपाल के लिए कॉल की घोषणा की है.

BSNL ने नेपाल में हुई तबाही के मद्देनजर ये ऐलान किया है कि अगले तीन दिनों कर भारत से नेपाल लोकल दर पर बात की जा सकेगी. वहीं एयरटेल ने ऐलान किया है कि शनिवार मध्य रात्रि से अगले 48 घंटों तक उसके यूजर मुफ्त में नेपाल बात कर सकेंगे.

Advertisement

आइडिया ने 25-26 अप्रैल की मध्यरात्र‍ि से लेकर 28 अप्रैल तक भारत से नेपाल की कॉल दरें 12 रुपये प्रति मिनट की बजाय 1 रुपये प्रति कॉल की घोषणा की है.

गौरतलब है कि दोनों ही देशों के कई नागरिक भारत और नेपाल का दौरा करते रहते हैं. जाहिर इस मुसीबत की घड़ी में BSNL और एयरटेल का ये कदम नेपाल में फंसे लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement