Advertisement

रिव्यू के लिए iPhone 8 Plus से भारत में ली गईं पहली तस्वीरें

ऐपल ने दावा किया है कि iPhone 8 का कैमरा कंपनी का अब तक सबसे बेस्ट कैमरा है. इसे टेस्ट करने के लिए खुद Apple ने 32 वर्षीय ट्रैवल फोटोग्राफर ऑस्टिन मान को iPhone 8 Plus सौंपा था. मान ने भारत में असाइनमेंट के दौरान जयपुर, जोधपुर, पुष्कर और बाकी शहरों का दौरा किया और कंपनी को iPhone ली हुई तस्वीरें भेंजी. हम आपको यहां उन्हीं चुनिंदा फोटोज दिखा रहे हैं.

iPhone 8 Plus से ली गईं तस्वीर, फोटो क्रेडिट- ऑस्टिन मान iPhone 8 Plus से ली गईं तस्वीर, फोटो क्रेडिट- ऑस्टिन मान
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

Apple ने कुछ दिन पहले ही अपने नए iPhone 8 और iPhone 8 Plus को लॉन्च किया था. आजकल के ट्रेंड में स्मार्टफोन्स के कैमरों पर सबकी निगाहें टिकीं होती हैं. आजकल पॉकेट स्मार्टफोन्स DSLR कैमरों की जगह भी लेते जा रहे हैं, बड़े फोटोग्राफर्स भी स्मार्टफोन से तस्वीरें निकालने में बेहद दिलचस्पी लेने लगे हैं. कंपनी ने दावा किया है कि iPhone 8 का कैमरा कंपनी का अब तक सबसे बेस्ट कैमरा है.

Advertisement

इसे टेस्ट करने के लिए खुद Apple ने 32 वर्षीय ट्रैवल फोटोग्राफर ऑस्टिन मान को iPhone 8 Plus सौंपा था. मान ने भारत में असाइनमेंट के दौरान जयपुर, जोधपुर, पुष्कर और बाकी शहरों का दौरा किया और कंपनी को iPhone ली हुई तस्वीरें भेंजी. हम आपको यहां उन्हीं चुनिंदा फोटोज दिखा रहे हैं जो मान ने कैमरा रिव्यू के दौरान क्लिक किया है. ऐपल के मुताबिक, मान के द्वारा ली गईं तस्वीरें iPhone 8 Plus पर ली गई पहली पब्लिश की हुई शॉट्स होंगी.

मान की तस्वीरें नेशनल जियोग्राफी और इनगैजेट जैसे आउटलेट्स पर भी नजर आती हैं. मान इससे पहले भी पुराने iPhone के कैमरों का रिव्यू कर चुके हैं. इन तस्वीरों को मान ने अपने ब्लॉग में भी शेयर की हैं. ली गईं तस्वीरों में नए पोट्रेट फीचर को भी बारीकी से टेस्ट किया गया है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement