Advertisement

गोवा के बीच पर सेल्फी ले रहा था कपल, आकाशीय बिजली गिरने से युवक मौत

गोवा में दिल्ली से आए एक परिवार के साथ दर्दनाक घटना हुई. जिसमें चैतन्य नाम के शख्स की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. ऐसा बताया जा रहा है कि जिस वक्त चैतन्य पर बिजली गिरी वे मोबाइल फोन चला रहे थे.

आकाशीय बिजली गिरने से चैतन्य की मौत (फाइल फोटो- Aajtak) आकाशीय बिजली गिरने से चैतन्य की मौत (फाइल फोटो- Aajtak)
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:42 AM IST

  • फोन का इस्तेमाल बना मौत का कारण
  • शख्स पर आकर गिरी आकाशीय बिजली

क्या आकाशीय बिजली कड़कने के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल और सेल्फी लेना आपकी मौत का कारण बन सकता है? दरअसल, गोवा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां दिल्ली का एक जोड़ा छुट्टियां मनाने गोवा गया था. 4 अक्टूबर को गोवा के एक बीच पर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में आकाशीय बिजली सिर्फ चैतन्य नाम के शख्स पर आकर गिरी, जो आकाशीय बिजली कड़कने के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था और सेल्फी ले रहा था.

Advertisement

चैतन्य पर आकाशीय बिजली गिरने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह आकाशीय बिजली गिरना बताया है. उधर पति की मौत से सदमे में उनकी प्रेगनेंट पत्नी और भाभी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

सवाल यह है कि क्या बिजली कड़कने के दौरान चैतन्य के मोबाइल फोन में कुछ अलग रेडिएशन था, जिसके चलते बिजली सिर्फ चैतन्य पर ही आकर गिरी या बिजली कड़कने के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल मौत का कारण बन सकता है.

आकाशीय बिजली गिरने से मौत

आईजी गोवा जसपाल सिंह के मुताबिक, गोवा में दिल्ली से आए एक परिवार के साथ घटना हुई, जिसमें चैतन्य नाम के शख्स की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. ऐसा बताया जा रहा है कि जिस वक्त चैतन्य पर बिजली गिरी वे मोबाइल फोन चला रहे थे. हो सकता है मोबाइल फोन रेडिएशन के चलते बिजली चैतन्य पर गिरी हो लेकिन ये जांच का विषय है.

Advertisement

लाइफगार्डों ने की थी बचाने की कोशिश

सीईओ दृष्टि लाइफ सेविंग कंपनी रवि शंकर के मुताबिक, कांदोली सिनकेरी बीच पर हुई घटना में जब चैतन्य नागपाल पर बिजली गिर गई तो पीछे खड़े दो लाइफगार्डों ने आनन-फानन में चैतन्य को संभालने की कोशिश की. तमाम मेडिकल उपकरणों से लैस लाइफगार्डों ने सीपीआर और ऑक्सीजन की मदद से चैतन्य को होश में लाने की कोशिश करते रहे और करीब 10 मिनट के बाद एम्बुलेंस से लेकर फटाफट अस्पताल पहुंचाया. मौजूद लोगों के मुताबिक, लाइफगार्डों की 11 लोगों की टीम ने तमाम तरह की मेडिकल सुविधा दी, लेकिन चैतन्य को बचाया नहीं जा सका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement