Advertisement

...तो इसलिए जल्दी थक जाती हैं महिलाएं

शाम होते होते महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा थक जाती हैं. एक हालिया अध्ययन में इसके कारणों का खुलासा किया गया है.

woman  woman
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

एक हालिया शोध में दावा किया गया है कि महिलाओं की बॉडी क्लॉक पुरुषों के मुकाबले 1.7 से 2.3 घंटे आगे चलती है. यही वजह है कि महिलाएं, पुरुषों की तुलना में जल्दी थक जाती हैं और शाम होते-होते उन्हें नींद आने लगती हैं.

यह शोध कनाडा स्थ‍ित लैंकेस्टर यूनविर्सिटी मेडिकल स्कूल के अध्ययनकर्ताओं ने किया है. रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि पुरुषों और महिलाओं का शरीर बिल्कुल अलग-अलग प्रक्रियाओं से चलता है. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की बॉडी क्लॉक 1.7 से 2.3 घंटे आगे चलती है. उनकी धड़कन भी पुरुषों की तुलना में ज्यादा तेज चलती है. अध्ययनकर्ताओं ने इसके पीछे उनके सेक्स हार्मोन को जिम्मेदार बताया है.

Advertisement

माइग्रेन के दर्द से बचना है तो कभी ना खाएं ये 5 फूड

विशेषज्ञों का मानना है कि दरअसल, सेक्स हार्मोन की वजह से हम पलकें झपकाते हैं, हमारी पाचन क्रिया काम करती है, धड़कनें चलती हैं और बाल सफेद होते हैं और इनकी वजह से ही महिलाओं को पुरुषों की तुलना में जल्दी थकान महसूस होती है. महिलाओं और पुरुषों में हार्मोन का स्तर अलग-अलग होने कारण ही बहुत सी चीजें अलग तरह से होती हैं. मसलन, पुरुषों में पाचन क्रिया, महिलाओं से जल्दी होती है. पुरुषों के बाल जल्दी लम्बे होते हैं.

सिगरेट की ये सच्चाई चौंका देगी आपको

तेज चलती है महिलाओं की धड़कन
महिलाओं का दिल पुरुषों से छोटा होता है. पुरुषों का दिल जहां 180 ग्राम का होता है, वहीं महिलाओं का दिल सिर्फ 120 ग्राम का होता है. आकार में छोटा होने की वजह से महिलाओं का दिल तेज धड़कता है. यानी पुरुषों का दिल जहां एक मिनट में 70 से 72 बार धड़कता है, वहीं महिलाओं का दिल एक मिनट में 78 से 82 बार धड़कता है.

Advertisement

नाक से लें गहरी सांस, याददाश्त होगी तेज

और भी कई चीजें
नोटिंघम यूनिवर्सिटी के शोधकताओं के अनुसार महिलाओं में एस्ट्रोजन का स्तर ज्यादा होता है. इसकी वजह से पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की पलकें ज्यादा झपकाती हैं.
यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी की शोध रिपोर्ट में इस बात का खुलासा भी किया गया है कि आखिर क्या वजह है कि महिलाओं पर नशीले पदार्थों का असर जल्दी होता है. दरअसल, महिलाओं के शरीर में एल्कोहल ब्रेक डाउन करने वाले एंजाइम्स बेहद कम होते हैं, जिसकी वजह से उन्हें ज्यादा नशा होता है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement