जीवनशैली में बदलाव से बढ़ रहे कैंसर के मरीज, 2020 तक 12 लाख पहुंच जाएगी संख्या

एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि साल 2020 तक भारत में 12 लाख लोगों की मौत कैंसर की बीमारी के कारण होगी. वहीं, 10 लाख नए कैंसर मरीज भी सामने आएंगे.

Advertisement
2020 तक भारत में 12 लाख लोगों की मौत कैंसर की बीमारी के कारण होगी 2020 तक भारत में 12 लाख लोगों की मौत कैंसर की बीमारी के कारण होगी

IANS / स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

भारत में कैंसर मरीजों की संख्या में 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसका प्रमुख कारण खराब जीवन शैली जैसे कि एल्कोहॉल, शराब, सिगरेट, पान मसाला या तंबाकू आदि का प्रयोग करना है.

एक रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है. भारत में जो कैंसर सबसे ज्यादा पाए जाते हैं उनमें मुंह, होठ, पेट, आंत, बड़ी आंत का कैंसर और महिलाओं में स्तन, डिम्ब ग्रंथी, गर्भाशय और गले का कैंसर प्रमुख है.

Advertisement

विश्व स्वास्थ्य संगठन के कैंसर अनुसंधान की अंतरराष्ट्रीय संस्था के ग्लोबोकॉन परियोजना द्वारा किए गए रिसर्च में यह जानकारी सामने आई है. इस रिसर्च से पता चला है कि भारत में पिछले साल 10 लाख नए कैंसर मरीज सामने आए, तो 6 लाख लोगों की मौत इस जानलेवा बीमारी से हुई.

यह 2008 के आंकड़ों के मुकाबले 7.5 फीसदी अधिक है. इस अध्ययन में कहा गया कि साल 2020 तक भारत में 12 लाख लोगों की मौत कैंसर की बीमारी के कारण होगी. वहीं, 10 लाख नए कैंसर मरीज भी सामने आएंगे.

इसमें कहा गया है भारत में कैंसर मरीजों की मौत का कारण उनका देर से पता चलना भी है, जबकि अमेरिका में कैंसर पीड़ित ज्यादातर मरीज 70 साल से ज्यादा की जिंदगी गुजारते हैं. वहीं, भारत में कैंसर से मरने वालों में 71 फीसदी लोगों की उम्र 30 से 69 साल के बीच होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement