Advertisement

कैंसर किट लाने की तैयारी में चीन, खून की एक बूंद से पता लगेगा कैंसर

चीन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे टेस्‍ट का इजाद किया है जिसके माध्‍यम से कैंसर का पता लगाया जाना आसान होगा. आप भी जानिए क्‍या है ये...

वैज्ञानिकों का दावा वैज्ञानिकों का दावा

चीन के वैज्ञानिकों ने एक नया टेस्‍ट खोजा है. इसके माध्‍यम से विभिन्‍न तरीकों के कैंसर को डायग्‍नोज किया जा सकेगा. खास बात ये है कि इस टेस्‍ट की कोई लंबी-चौड़ी प्रक्रिया नहीं है बल्कि ये केवल खून की एक बूंद से होगा.

ये टेस्‍ट सिंघुआ यूनिवर्सिटी के स्‍कूल ऑफ लाइफ साइंसेज ने विकसित किया है. इसके तहत Hsp90a protein की एक टेस्‍ट किट होगी, जिसका क्लिनिकल यूज किया जाएगा.

Advertisement

ऐसी हवा में सांस लेने से भी हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर, जानें कैसे...

ये टेस्‍ट लियू योंगजांग और उनकी टीम ने विकसित किया है. इन्‍होंने आर्टिफिशियल Hsp90a protein बनाया है जो प्रोटींस को रिग्रुप करने का काम करता है और जिसकी मदद से कैंसर की पहचान में मदद मिलती है.

इस टेस्‍ट किट को चीन के आठ अस्‍पतालों में 2,347 मरीजों पर प्रयोग किया गया है. बता दें कि यह विश्‍व में अपनी तरह का पहला प्रयोग है जो कैंसर की पहचान करने में सफल रहा है. अब उम्‍मीद की जा रही है कि सर्टिफाइड होने के बाद ये किट चीन और यूरोप के बाजारों में उतारी जाएगी.

5 चीजें खाने से जल्दी ठीक हो जाता है लूज मोशन

कितना भयानक है कैंसर
साल 2015 में करीब 90 मिलियन लोग दुनिया में कैंसर से पीडि़त थे. एक स्‍टडी के अनुसार हर साल करीबन 14 मिलियन लोग कैंसर की चपेट में आते हैं. दुनिया में होने वाली मौतों में से 15 प्रतिशत कैंसर के कारण होती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement