Advertisement

Canon ने बनाया 250 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर, 18 किमी तक खींची जा सकती है फोटो

दुनिया की मशहूर जापानी कैमरा कंपनी कैनन ने 250 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर  डेवलप किया है जो कंज्यूमर बेस्ड DSLR कैमरे में भी लगाया जा सकता है.

कैनन का 250 मेगापिक्सल सेंसर और कैनन का प्रोटोटाइप कैमरा जिसमे यह सेंसर लगाया गया है. कैनन का 250 मेगापिक्सल सेंसर और कैनन का प्रोटोटाइप कैमरा जिसमे यह सेंसर लगाया गया है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

दुनिया की मशहूर जापानी कैमरा कंपनी कैनन ने 250 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर  डेवलप किया है जो कंज्यूमर बेस्ड DSLR कैमरे में भी लगाया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि 35mm का यह APS-H CMOS सेंसर 18 किलोमीटर उपर उड़ते जहाज पर लिखे हुए शब्दों को आसानी से कैप्चर कर सकेगा.

कैनन 35mm से भी छोटे APS-H कैमरा सेंसर पर 250 मिलियन पिक्सल फिट करने वाली दुनिया की पहली कंपनी होगी. इतना ही नहीं इसकी रीडआउट स्पीड 1.25 बिलियन पिक्सल प्रति सेकंड होगी जिससे 5 फ्रेम प्रति सेकंड की दर से सुपर हाई रिज्योलूशन फोटो कैप्चर किया जा सकेगा.

यह सेंसर हाई रिज्योलूशन से भी ज्यादा का वीडियो बनाने की क्षमता रखता है. 1080p (1920x1080) से 125 गुना ज्यादा रिज्योलूशन की वीडियो इससे बनाया जा सकता है. इस कैमरे से कैप्चर की गई  वीडियो की डिटेलिंग और क्लैरिटी के लिए ज्यादा से ज्यादा जूम किया जा सकेगा.

कैनन के मुताबिक इस सेंसर को अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से भी बनाया गया है. इस सेंसर को सुरक्षा कैमरों में लगाकर जुर्म के खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे अपराधियों के हाव भाव को दूर से पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके. इस सेंसर को इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल किया जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement