Advertisement

जब तक बेटी घर नहीं पहुंचती, चिंता रहती है: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला सुरक्षा को अपनी सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि महिला अधिकार विधेयक को अगले विधानसभा सत्र में लाया जाएगा. दिल्ली सचिवालय में परिचर्चा के दौरान शनिवार को उन्होंने कहा कि यह विधेयक दिल्ली महिला आयोग को और अधिकार देगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला सुरक्षा को अपनी सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि महिला अधिकार विधेयक को अगले विधानसभा सत्र में लाया जाएगा. दिल्ली सचिवालय में परिचर्चा के दौरान शनिवार को उन्होंने कहा कि यह विधेयक दिल्ली महिला आयोग को और अधिकार देगा.

दिल्ली डायलॉग कमीशन द्वारा आयोजित विधेयक पर परिचर्चा के दौरान सीएम ने व्यक्त‍िगत जीवन का अनुभव साझा करते हुए कहा, 'जब तब मेरी बेटी आईआईटी कैंपस से वापस घर नहीं लौट आती, हमें चिंता होती रहती है. हमारे घर से मेट्रो स्टेशन भी थोड़ी दूर है.' मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले बहुत से घरों की यही कहानी है.

Advertisement

गौरतलब है कि प्रस्तावित महिला अधिकार विधेयक-2015 का लक्ष्य दिल्ली महिला आयोग को अधिक प्रशासनिक और न्यायिक शक्तियां देकर मजबूत बनाना है. इसके अलावा इसका लक्ष्य निर्भया बलात्कार मामले के दौरान बनाई गई जस्टि‍स जेएसवर्मा समिति की सिफारिशों के साथ इसका सामंजस्य करना है.

केजरीवाल ने कहा, 'यदि कोई लड़की घर से बाहर निकले तो वह सुरक्षित महसूस करे. यदि वह सुरक्षित महसूस करेगी तो उसके अभिभावक सुरक्षित महसूस करेंगे. हमें एक ऐसी व्यवस्था बनाने की जरूरत है, जहां महिलाएं शहरभर में सुरक्षित घूम सकें. सुरक्षित महसूस कर सकें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement