Advertisement

केपटाउन: डेल स्टेन ने धवन को आउट कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 'कॉट एंड बोल्ड' की बात करें, तो डेल स्टेन ने न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज रिचर्ड हैडली की बराबरी कर ली.

डेल स्टेन डेल स्टेन
विश्व मोहन मिश्र
  • केपटाउन,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

केपटाउन टेस्ट के पहले दिन 13 विकेट गिरे. दक्षिण अफ्रीका टीम जहां 286 रनों पर सिमट गई, वहीं भारतीय टीम भी 28 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी है. दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन के खाते में अब तक एक विकेट गया है. इस विकेट के जरिए उन्होंने दो बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर लीं.

केपटाउन टेस्ट: अफ्रीका का पलटवार, पहले दिन टीम इंडिया का स्कोर 28/3

Advertisement

टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी का दूसरा विकेट 18 रन पर खोया, जब शिखर धवन 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें डेल स्टेन ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया. इसके साथ ही 86वां टेस्ट खेल रहे स्टेन ने अपने करियर में 10वीं बार 'कॉट एंड बोल्ड' किया.

टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाजों के सर्वाधिक 'कॉट एंड बोल्ड' की बात करें, तो डेल स्टेन ने न्यूजीलैंड के दिग्गज रिचर्ड हैडली की बराबरी कर ली. हैडली ने भी 86 टेस्ट के अपने करियर के दौरान 10 बार 'कॉट एंड बोल्ड' किया था. जबकि इयान बॉथम, डेरेन सैमी और जेम्स एंडरसन के नाम 9-9 कॉट एंड बोल्ड हैं.

केपटाउन टेस्ट: भुवी बोले- हमने अफ्रीकी टीम को 30 रन ज्यादा दे दिए

डेल स्टेन के नाम अब 418 विकेट हो गए हैं. अब वह टेस्ट क्रिकेट के टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने हरभजन सिंह को 11वें स्थान पर ढकेल दिया, जिन्होंने 417 विकेट लिये हैं.

Advertisement

टॉप टेन में मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708 ), अनिल कुंबले (619), ग्लेन मैक्ग्रा (563), जेम्स एंडरसन (523), कर्टने वॉल्श (519), कपिल देव (434), रिचर्ड हैडली (431), शॉन पोलॉक (421) और डेल स्टेन (418) शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement