Advertisement

'उड़ता पंजाब': अमरिंदर सिंह का ऐलान 17 जून को बांटेंगे अनसेंसर्ड CD

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से चिट्ठी लिखकर कहा है कि फिल्म रीलीज हो या न हो वे 17 जून को फिल्म की अनसेंसर्ड सीडी बांटेंगे.

कैप्टन अमरिंदर सिंह कैप्टन अमरिंदर सिंह
प्रियंका झा/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 10 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

उड़ता पंजाब फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से चिट्ठी लिखकर कहा है कि फिल्म रीलीज हो या न हो वे 17 जून को फिल्म की अनसेंसर्ड सीडी बांटेंगे.

फिल्म को 17 जून को ही रीलीज होना है. लेकिन सेंसर बोर्ड से मंजूरी न मिलने की वजह से मामला अभी तक बॉम्बे हाईकोर्ट में है. अमरिंदर सिंह ने कहा है कि उसी दिन उनकी अगुवाई में सीडियां बांटी जाएंगी. सीडी बांटने की शुरुआत मजीठा विधानसभा क्षेत्र से होगी. पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखबीर बादल के साले बिक्रम मजीठिया इसी सीट से विधायक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement