Advertisement

लांबी की लड़ाई को सब लड़ाइयों की 'मां' नहीं 'दादा' बता रहे हैं कैप्टन अमरिंदर

पंजाब चुनाव में लांबी की लड़ाई दिलचस्प होने वाली है यहां से कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस लड़ाई को सभी मुकाबलों की मां नहीं बल्कि दादा करार दिया है. उन्होंने कहा कि वह प्रकाश सिंह बादल को इस लड़ाई में शिकस्त देंगे.

कैप्टन अमरिंदर सिंह कैप्टन अमरिंदर सिंह
सबा नाज़/सुप्रिया भारद्वाज
  • चंडीगढ़,
  • 18 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

पंजाब चुनाव में लांबी की लड़ाई दिलचस्प होने वाली है यहां से कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस लड़ाई को सभी मुकाबलों की मां नहीं बल्कि दादा करार दिया है. उन्होंने कहा कि वह प्रकाश सिंह बादल को इस लड़ाई में शिकस्त देंगे.

अमरिंदर ने कहा कि मैं तो परदादा हूं, मैं प्रकाश सिंह बादल के बारे में नहीं जानता. मैं लांबी की लड़ाई में उन्हें मजा चखाऊंगा क्योंकि उन्होंने राज्य को तबाह कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पांचट साल में प्रकाश सिंह बादल ने राज्य का बंटाधार कर दिया है. उन्हें इस करतूत के लिए ऐसी हार मिलनी चाहिए जिसकी मिसाल दी जा सके.

Advertisement

केजरीवाल हैं बस हाजिर जवाब
कैप्टन अमरिंदर ने पंजाब चुनाव में जुटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल फकत हाजिर जवाब हैं उन्हें मुगालता है कि वो काफी स्मार्ट हैं.

पटियाला और लांबी पर ये बोले अमरिंदर
कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि वह आखिरी बार चुनावी रण में उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'मैंने 42 साल पहले अपना करियर पटियाला से शुरू किया था.' हालांकि वह पटियाला से ही अपना सफर खत्म करना चाहते थे लेकिन प्रकाश सिंह बादल को सबक सिखाने की खातिर उन्होंने लांबी से चुनाव में उतरने का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement