Advertisement

बेंगलुरु ने कप्तान सुनील छेत्री के दो गोल की मदद से किची एससी को 3-2 से हराया

बेंगलुरु के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने 31वें और 33वें मिनट में दो गोल दागे जबकि विजयी गोल युवा डेनियल लालहलीमपुइया ने 51वें मिनट में किया, जिससे इंग्लिश मैनेजर एश्ले वेस्टवुड की टीम अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रही.

बेंगलुरु एफ सी की टीम बेंगलुरु एफ सी की टीम
सूरज पांडेय
  • हांगकांग,
  • 26 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

आईलीग चैंपियन फुटबॉल क्लब बेंगलुरु एफसी ने बुधवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में किची एससी को 3-2 से शिकस्त देते हुए एएफसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया.

कप्तान छेत्री बने जीत के हीरो
बेंगलुरु के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने 31वें और 33वें मिनट में दो गोल दागे जबकि विजयी गोल युवा डेनियल लालहलीमपुइया ने 51वें मिनट में किया, जिससे इंग्लिश मैनेजर एश्ले वेस्टवुड की टीम अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रही.

Advertisement

शानदार खेली वेस्टवुड की टीम
गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में केवल यही भारतीय क्लब बचा हुआ है. बेंगलुरु एफसी ने खेल के हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया. किची के लिये रूफिनो ने सातवें मिनट में ही गोल दाग दिया लेकिन कप्तान छेत्री ने 31वें मिनट में मिली पेनाल्टी पर गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. दो मिनट बाद ही छेत्री ने दूसरा गोल कर स्कोर 2-1 पर पहुंचा दिया.

पहला हाफ खत्म होने से तीन मिनट पहले किची ने वापसी की और जोर्गे ने 42वें मिनट में टीम को बराबरी पर ला दिया. इसके बाद मैच के 51वें मिनट में डेनियल के गोल से भारतीय क्लब क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement