Advertisement

तुर्की में पुलिस हेडक्वार्टर के पास कार बम धमाका, एक अफसर समेत 9 की मौत

सिजरे सिरनाक में है. इस राज्‍य की सीमाएं सीरिया और इराक से लगती हैं, जहां बड़े पैमाने पर कुर्दिश आबादी रहती है.

सिजरे शहर में किया गया धमाका सिजरे शहर में किया गया धमाका
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

दक्षि‍ण पूर्वी तुर्की में पुलिस मुख्यालय के पास एक कार धमाके में एक पुलिस अफसर समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है. सिजरे कस्‍बे में हुए इस कार बम धमाके में 64 अन्य के घायल होने की भी खबर है.

तुर्की की राष्‍ट्रीय समाचार एजेंसी का कहना है कि हमला कुर्दिश विद्रोहियों ने किया है. सिजरे सिरनाक में है. इस राज्‍य की सीमाएं सीरिया और इराक से लगती हैं, जहां बड़े पैमाने पर कुर्दिश आबादी रहती है.

Advertisement

समाचार एजेंसी अनादोलु ने बताया कि हमला शुक्रवार सुबह पुलिस थाना से 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक चौकी को निशाना बनाकर किया गया. विस्फोट से पुलिस मुख्यालय को जबर्दस्त नुकसान पहुंचा है.

हाल के महीनों में तुर्की में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के आतंकवादियों ने पुलिस और सेना को निशाना बनाकर कई कार बम हमले किए हैं. बेहद कमजोर शांति प्रक्रिया के खत्म होने के कारण पिछले साल पीकेके और सुरक्षा बलों के बीच हिंसा फिर से शुरू हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement