
नोएडा एक्सप्रेसवे पर बीती रात एक बस और कार की जबरदस्त भिडंत में दोनों वाहनों में आग लग गई. इस हादसे के दौरान कार में सवार एक सिविल इंजीनियर की जलकर मौत हो गई.
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के डेल्टा सेक्टर में रहने वाले सिविल इंजीनियर दीपक उपाध्याय बीती रात सेन्ट्रो कार में सवार होकर अपने घर जा रहे थे. उनकी कार नोएडा एक्सप्रेसवे पर सवारी उतार रही एक बस में जा घुसी.
बस के पिछले हिस्से में लगे सीएनजी सिलेण्डर में टक्कर के चलते जबरदस्त विस्फोट हुआ. जिसकी वजह से कार और बस दोनों में आग लग गई. आग लगने की वजह से दीपक की कार में ही जलकर मौत हो गई.
घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची. उन्होंने आग पर काबू पाया. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक सेक्टर-150 स्थित ऐश कम्पनी में सिविल इंजीनियर के रूप में काम करता था. वह मूल रूप से यूपी के जनपद आजमगढ़ का रहने वाला था.
परवेज़ सागर / BHASHA