Advertisement

12वीं के बाद ज्योग्राफी में करियर

अगर आपको अलग-अलग देशों, जलवायु, जंगल, पहाड़ों, नदियों आदि के बारे में जानने का शौक है तो ज्योग्राफी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.  भूगोल के जानकार रिमोट सेंसिंग एजेंसी, मैप एजेंसी, खाद्य सुरक्षा, बायोडायवर्सिटी की फील्ड में अलग-अलग भूमिका निभा सकते हैं.

Symbolic image Symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2015,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

अगर आपको अलग-अलग देशों, जलवायु, जंगल, पहाड़ों, नदियों आदि के बारे में जानने का शौक है तो ज्योग्राफी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.  भूगोल के जानकार रिमोट सेंसिंग एजेंसी, मैप एजेंसी, खाद्य सुरक्षा, बायोडायवर्सिटी की फील्ड में अलग-अलग भूमिका निभा सकते हैं. इसके अलावा हर राज्य में कार्टोग्राफी विभाग होता है जहां आपके लिए नौकरी के काफी मौके होंगे.

जो इसमें करियर बनाने के लिए आपके पास कम से कम बैचलर डिग्री होनी चाहिए. अगर आप इस फील्ड में आगे जाना चाहते हैं तो किसी स्पेशलाइजेशन के साथ मास्टर्स डिग्री कर सकते हैं.  कई इंस्टिट्यूट हैं जो कि इस फील्ड में बीएससी और बीए डिग्री कोर्स कराते हैं.  साइंस या आर्ट्स बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट्स इन कोर्स के लिए एप्लाई कर सकते हैं. कई इंस्टिट्यूट इसके लिए एंट्रेस एग्जाम भी आयोजन करते हैं.

Advertisement

कहां मिल सकती है नौकरी
ज्योग्राफी की फील्ड में नौकरी की काफी संभावनाएं हैं. ट्रांसपोर्टेशन, पर्यावरण विज्ञान, एयरलाइन रूट, शिपिंग रूट प्लानिंग, सिविल सर्विसेज, कार्टोग्राफी (नक्शे बनाना), सैटेलाइट टेक्नॉलजी, जनसंख्या परिषद, मौसम विज्ञान विभाग, एजुकेशन, आपदा प्रबंधन जैसे कई क्षेत्रों में नौकरी मिल सकती है.

ज्योग्राफी में करियर बनाने के लिए जाने के लिए कोर्सेज
अंडर ग्रेजुएट कोर्स
बीए इन ज्योग्राफी
बीए ऑनर्स इन ज्योग्राफी

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स इन ज्योग्राफी
मास्टर ऑफ इन ज्योग्राफी
मास्टर ऑफ इन जूलॉजी  
एमफिल और पीएचडी कोर्सेज
मास्टर ऑफ फिलोसफी इन ज्योग्राफी
डॉक्टर ऑफ फिलोसफी इन  ज्योग्राफी
डॉक्टर ऑफ फिलोसफी इन पॉलिटिकल ज्योग्राफी

ज्योग्राफी में दूसरे डिप्लोमा कोर्स
एडवांस कोर्सेज इन ज्योग्राफी
एडवांस डिप्लोमा इन कार्टोग्राफी
एडवांस डिप्लोमा इन रिमोट सेंसिंग और जीआईएस एप्लीकेशनंस
सर्टिफिकेट कोर्स इन ज्योग्राफी
सर्टिफिकेट कोर्स इन ज्योग्राफिक  इंफोरर्मेशन सिस्टम

ज्योग्राफी में स्पेशलाइजेशन
हिस्ट्रोरिकल ज्योग्राफी (Historical Geography)
इंवॉरमेंटल ज्योग्राफी ( Environmental Geography)
अर्बन ज्योग्राफी ( Urban Geography)
रिजनल ज्योग्राफी ( Regional Geography)
क्ववाटेनरी साइंस (Quaternary science)
पॉलिटिकल  ज्योग्राफी (Political Geography)
हाइड्रोलॉजी (Hydrolog)
डेवलपमेंट  ज्योग्राफी (Development Geography)
कल्चरल ज्योग्राफी (Cultural Geography)
कोस्टल ज्योग्राफी (Coastal Geography)
क्लाइमेटोलॉजी (Climatology)
बायो ज्योग्राफी  (Biogeography)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement