Advertisement

करियर की संभावनाओं से लबरेज डेयरी टेक्‍नोलॉजी

करीब एक दशक पहले तक लगभग 5 फीसदी दूध डेयरी फार्म से उत्पादित होता था, लेकिन अब यह बढकर करीब 15 फीसदी हो गया है. ऐसे में इस फील्‍ड में करियर बनाने के लिए संभानाएं बढ़ गईं हैं.

डेयरी टेक्नोलॉजी डेयरी टेक्नोलॉजी

करीब एक दशक पहले तक लगभग 5 फीसदी दूध डेयरी फार्म से उत्पादित होता था, लेकिन अब यह बढकर करीब 15 फीसदी हो गया है.ऐसे में इस फील्‍ड में करियर बनाने के लिए संभानाएं बढ़ गईं हैं. इस फील्‍ड में भारत के विकास का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि अमेरिका के बाद भारत दूध उत्पादन में दूसरे नंबर पर है.

Advertisement

डेयरी टेक्नोलॉजी से जुडे प्रोफेशनल का काम दूध उत्पादन, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, स्टोरेज, ट्रांसपोर्ट, डिस्ट्रीब्यूशन से जुडा होता है.

योग्‍यता:
डेयरी उद्योग में भविष्य संवारने के लिए डेयरी टैक्नोलॉजी में बी.टेक., बी.एससी., एम.टेक, एम.एससी. और पी.एचडी. कर सकते हैं. बी.एससी. 3 साल, बी.टेक. 4 साल और एम.एससी. 2-2 साल के कोर्स होते हैं. बी.टेक. में एडमिश्‍ान के लिए 12वीं में साइंस सब्‍जेक्‍ट होना जरूरी है .

जरूरी स्किल:
डेयरी टेक्नोलॉजी में करियर बनाने के इच्छुक लोगों की रुचि साइंस में होनी जरूरी है. काम के प्रति समर्पित और नई चीजों को जानने की कोशिश करते रहें. सबसे जरूरी है कि इन लोगों को शहर की सुख-सुविधाओं से गांवों में भी जीवन जीने का आदी होना चाहिए.

प्रमुख संस्‍थान:
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर,
पश्चिम बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ एनीमल एंड फिशरीज साइंस, कोलकाता
सेठ एम.सी. कालेज ऑफ डेयरी टैक्नोलॉजी, आनंद कैम्पस आनंद, गुजरात
संजय गांधी इंस्टीच्यूट ऑफ डेयरी टैक्नोलॉजी, पटना
उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद
राजेन्द्र प्रसाद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी समस्तीपुर बिहार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement