Advertisement

फैशन का नया ट्रेंड कार्टून प्रिंट्स

फैशन में कुछे अटापटे से लेकिन आई कैची डिजाइंस हमेशा से पसंद किए जाते रहे हैं. इस बार गर्मियों में आने वाला ट्रेंड कार्टून कैरेक्टर प्रिंट्स भी इसी स्टाइल का एक अंदाज है.

कार्टून प्रिंट्स बॉलीवुड हीेरोईन की पसंद बन रहे हैं कार्टून प्रिंट्स बॉलीवुड हीेरोईन की पसंद बन रहे हैं
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

कॉर्टून कैरेक्टर बड़े फनी और कलरफुल होते हैं. अब इन्‍हीं कार्टून कैरेक्‍टर ने फैशन की दुनिया में भी जगह बना ली है. आजकल कार्टून कैरेक्‍टर वाले डिजाइन बॉलीवुड अदाकाराओं के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं.

गर्मियों के मौसम में इस कूल लुक को अपनाना है तो जानिए इसे कैरी करने के कुछ टिप्स ताकि आप भी लगें स्टाइलिश:

फंकी कलर्स को ऐसे करें कंबाइन
कार्टून कैरेक्टर प्रिंट्स के साथ कई कलर कॉम्बिनेशन नजर आ रहे हैं. ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज, यलो और ग्रीन कलर के आउटफिट्स में कार्टून प्रिंट्स को मिक्स मैच किया जा सकता है. कैजुअल आउटफिट्स में अपनी धाक जमा रहे ये प्रिंटस पार्टी वियर और ऑफिस कैजुअल्स में भी पसंद किए जा रहे हैं. इनके ढेरों डिजाइन और कर्ल्स मार्केट में आ चुके हैं. बस आपको चुनना है अपनी पसंद के कार्टून प्रिंट्स जो आपके लिए एकदम परफेक्ट हों.

Advertisement

वेस्टर्न के साथ एथनिक में भी हिट
कार्टून प्रिंट्स वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ ही एथनिक्स वियर में भी अपना रंग जमा रहे हैं. साड़ी, कुर्ते, स्कर्ट और सलवार सूट में भी इस तरह के प्रिंट्स काफी पसंद किए जा रहे हैं. एथनिक लुक वेस्टर्न आउटफिट्स से भी ज्यादा हॉट लुक देता है. पिछले दिनों कई बॉलीवुड हीरोइनें भी इस तरह के प्रिंट वाली साड़ी में नजर आईं.

हॉट समर का कूल लुक
बॉलीवुड में धूम मचाने के बाद ये प्रिंट्स हॉट समर का कूल लुक बनने को तैयार है. कपड़ों के डिजाइन के साथ ही इस प्रिंट को एक्सेसरीज और फुटवेयर में भी देखा जा सकता है. कई कंपनियां बैग्स में भी इस प्रिंट को मार्केट में उतार चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement