Advertisement

रायगढ़: SBI का 1.7 करोड़ रुपया ले उड़ा कैश वैन का ड्राइवर

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पैसा डालने के लिए ले जा रहे कैश वैन का चालक एक करोड़ सात लाख रूपए लेकर फरार हो गया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

aajtak.in
  • रायगढ़,
  • 12 मई 2015,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पैसा डालने के लिए ले जा रहे कैश वैन का चालक 1.7 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

रायगढ़ जिले के शहर पुलिस अधीक्षक आशोक वाडेगांवकर ने बताया कि शहर के भारतीय स्टेट बैंक से कैश मैनेजमेंट सर्विस के कर्मचारी रुपयों से भरा वैन लेकर शहर के एटीएम में पैसा डालने के लिए रवाना हुए थे. वैन में एक सुरक्षाकर्मी और दो तकनीकी कर्मचारी भी थे.

Advertisement

वाडेगांवकर ने बताया कि जब वैन आईएनजी वैश्य बैंक के करीब पहुंचा तब एक सुरक्षाकर्मी और टेक्नीशियन नीचे उतरे. तब चालक सतीश टंडन ने कहा कि वह गाड़ी में पेट्रोल भरवाने जा रहा है. इसके बाद वह वैन लेकर फरार हो गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब चालक बहुत देर तक वैन लेकर वापस नहीं लौटा तब उसकी खोजबीन शुरू की गई. बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते की क्षेत्र के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और आरोपी चालक की खोजबीन शुरू की गई.

शहर में चारों ओर नाकाबंदी कर दी गई है और आरोपी चालक को तलाशा जा रहा है.

भाषा से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement