Advertisement

दिल्ली में सबसे बड़ी लूट, साढ़े 22 करोड़ लेकर भागा ड्राइवर

एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी की ये वैन बैंक से एटीएम तक पैसे पहुंचाने का काम करती थी. इसके लिए बाकायदा वैन के साथ हथियारबंद सिक्योरिटी गार्ड भी चलता था और कैशियर भी.

लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

सरेशाम, सरे-राह बस कुछ मिनटों में ही दिल्ली देश की अब तक की सबसे बड़ी लूट की गवाह बन गई. एक प्राइवेट बैंक के कैश वैन से साढ़े 22 करोड़ रुपए लूट लिए गए. ये सारे पैसे बक्सों में थे और लुटेरे बक्से ही अपने साथ ले गए.

इन पैसों को बैंक के अलग-अलग एटीएम में डाला जाना था. वारदात गुरूवार देर शाम की है. अब चूंकि साढ़े 22 करोड़ रुपए के साथ वैन का ड्राइवर और वैन में सवार बैंक का कैशियर दोनों लापता हैं लिहाजा शक यही है कि देश की इस सबसे बड़ी लूट को इन्हीं दोनों ने अंजाम दिया है.

गार्ड के गायब होते ही भागा ड्राइवर
एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी की ये वैन बैंक से एटीएम तक पैसे पहुंचाने का काम करती थी. इसके लिए बाकायदा वैन के साथ हथियारबंद सिक्योरिटी गार्ड भी चलता था और कैशियर भी.

Advertisement

 

दूसरे दिनों की तरह गाड़ी गुरुवार को विकासपुरी से शहर के अलग-अलग एटीएम में रुपए डालने के लिए निकली थी और तब इस गाड़ी में ड्राइवर के अलावा कैशियर और एक हथियारबंद सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद था. लेकिन जैसे ही वैन गोविंदपुर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची, सिक्योरिटी गार्ड वॉशरूम गया और उसके पीछे ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया.

जीपीएस की भी ली गई मदद
घटना के बाद गार्ड ने अपने दफ्तर में फोन कर खबर दी और कंपनी ने पुलिस को. पुलिस ने जब जीपीएस के सहारे गाड़ी को ट्रैक करने की कोशिश की, तो गाड़ी गोविंदपुरी में ही एक पेट्रोल पंप के नजदीक मिल गई, लेकिन ना तो गाड़ी में लोग थे और ना ही रुपए. पुलिस को मिली शुरुआती शिकायत के मुताबिक वैन में 8 अलग-अलग बक्सों में कुल साढ़े 22 करोड़ रुपए रखे हुए थे.

पहले भी हो चुकी हैं वारदात
वैसे दिल्ली में इस तरह का ये पहला मामला नहीं है. 28 सितंबर 2012 को ऐसे ही एक एटीएम वैन से 5 करोड़ 25 लाख रुपए लूटे गए थे जबकि 28 जून 2014 को लाजपत नगर में एक कार से 8 करोड़ रुपए की लूट हुई थी.

कंपनी ने लूट में शामिल ड्राइवर का नाम प्रदीप शुक्ला बताया है और अब पुलिस ड्राइवर और कैशियर की तलाश में जुटी है. हालांकि सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका भी जांच कर रही है कि आखिर वो बीच सड़क यूं वॉशरूम जाने के नाम पर कैसे उतर गया और कैसे उसने ड्राइवर और कैशियर को बगैर सिक्योरिटी के यू टर्न लेकर आने की इजाजत दे दी.

जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली में इससे पहले भी कई बार कैश वैन को लूटा जा चुका है पर इतनी बड़ी लूट इससे पहले कभी नहीं हुई खबर मिलते ही पुलिस ने दिल्ली की नाकेबांदी कर दी है और उन तमाम जगहों पर छापे मारे जा रहे हैं जहां-जहां कैश वैन के ड्राइवर और कैशियर के होने का शक है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कैश वैन का सिक्यूरिटी गार्ड या बैंक या सिक्यूरिटी एजेंसी के बाकी मुलाजिम तो इस लूट में शामिल नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement