Advertisement

नोटबंदी के समर्थन के बाद नीतीश बोले- भारत जैसे देश में कैशलेस इकोनॉमी संभव नहीं

पटना में लोक संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसा नहीं है कि आज की तारीख में कैशलेस ट्रांजेकस्न नहीं है, नोटबंदी लागू होने के पहले से ही देश में कैशलेस ट्रांजेक्शन हो रहा है.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार बिहार के सीएम नीतीश कुमार
अंजलि कर्मकार/सुजीत झा
  • पटना,
  • 19 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भारत जैसे मुल्क में कैशलेस अर्थव्यवस्था किसी भी कीमत पर संभव नहीं है. भारत में कैशलेस अर्थव्यवस्था की बात करने उनके समझ से परे है. नीतीश कुमार ने कहा कि देश में कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए चाहे कितना भी प्रचार क्यों नहीं कर लिया जाए, देश में पूरी तरह से कैशलेस अर्थव्यवस्था कतई संभव नहीं है.

Advertisement

विश्व में कोई भी देश पूरी तरह से कैशलेस नहीं
पटना में लोक संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसा नहीं है कि आज की तारीख में कैशलेस ट्रांजेकस्न नहीं है, नोटबंदी लागू होने के पहले से ही देश में कैशलेस ट्रांजेक्शन हो रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि ये संभव है कि जैसे देश का विकास होगा, लोगों का विकास होगा, कैशलेस में भी वृद्धि होगी. लेकिन, पूरी तरह से नोट का प्रचलन समाप्त हो जाएगा ये मुमकिन नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी देश विश्व में नहीं है, जहां पूरी तरह से कैशलेस अर्थव्यवस्था है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में पूरी तरह से कैशलेस अर्थव्यवस्था नहीं है. वहां भी महज 40 से 50 फीसदी कैशलेस ट्रांजेक्शन हो रहा है.

Advertisement

बेनामी संपत्ति का मतलब सिर्फ नोट नहीं होता
नोटबंदी के परिणाम या दुष्परिणाम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वो नोटबंदी लागू होने के समय से कहते आ रहे हैं कि सिर्फ नोटबंदी से कालाधन पर लगाम नहीं लगाया जा सकता. नीतीश कुमार ने कहा कि जबतक बेनामी संपत्तियों पर सख्ती से हमला नहीं किया जाएगा, तबतक कालाधन समाप्त नहीं किया जा सकता. बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि कालाधन को जड़ से समाप्त करने के लिए जरूरी है कि बड़े-बड़े लोगों के बेनामी संपत्ति पर हमला बोला जाए. उन्होंने कहा कि बेनामी संपत्ति का मतलब सिर्फ नोट नहीं होता, बल्कि उनकी जमीन, मकान, हीरे, सोने-चांदी पर सख्ती से हमला बोलने की जरुरत है.

बेनामी संपत्ति पर हमला बोले सरकार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश में भारी मात्रा में कालाधन है और इसको समाप्त करने के लिए संगठित तौर पर हमला करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अगर सही मायने में देश से कालाधन समाप्त करना चाहती है, तो बेनामी संपत्ति पर हमला बोलने की योजना बनाकर उसपर अमल करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement