Advertisement

जाति देखकर रोका शहीद का अंतिम संस्कार, प्रशासन की दखल से सुलझा मामला

जम्मू-कश्मीर के पंपोर में सीआरपीएफ पर हुए हमले में शहीद जवान वीर सिंह के अंतिम संस्कार में उनकी जाति को लेकर हंगामा हो गया. उनके पैतृक गांव के पास श्मशान में दबंग और ऊंची जाति के लोगों ने अंतिम संस्कार की इजाजत देने से मना कर दिया.

ऊंची जाति के लोगों ने अंतिम संस्कार की इजाजत देने से मना कर दिया ऊंची जाति के लोगों ने अंतिम संस्कार की इजाजत देने से मना कर दिया
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पंपोर में सीआरपीएफ पर हुए हमले में शहीद जवान वीर सिंह के अंतिम संस्कार में उनकी जाति को लेकर हंगामा हो गया. उनके पैतृक गांव के पास श्मशान में दबंग और ऊंची जाति के लोगों ने अंतिम संस्कार की इजाजत देने से मना कर दिया.

शहीद की जाति का बनाया गया मुद्दा
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद स्थित उनके गांव में सार्वजनिक जमीन पर शहीद वीर सिंह के अंतिम संस्कार के लिए इजाजत देने से इनकार कर दिया. गांव की ऊंची जति के लोगों ने शहीद की नट जाति को इसकी वजह बताया.

Advertisement

जिला प्रशासन की दखल के बाद हुआ अंतिम संस्कार
मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन को इसमें दखल देना पड़ा. जिला पदाधिकारी के सामने आने के बाद गांव वालों को सहमत किया गया. इसके बाद 10 गुना 10 मीटर की जमीन शहीद के अंतिम संस्कार के लिए दी जा सकी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement