Advertisement

'मंथन' में बोले गडकरी- जातिवाद जमीनी हकीकत, पर BJP इसकी सियासत नहीं करती

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि जातिवाद की राजनीति तो हर पार्टी में है, बीजेपी जाति को मुद्दा बनाकर कभी राजनीति नहीं करती.

आज तक के कार्यक्रम 'मंथन' में सवालों के जवाब देते गडकरी आज तक के कार्यक्रम 'मंथन' में सवालों के जवाब देते गडकरी
अमरेश सौरभ
  • मुंबई,
  • 29 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि जातिवाद की राजनीति तो हर पार्टी में है, पर बीजेपी जाति को मुद्दा बनाकर कभी राजनीति नहीं करती.

आज तक के खास कार्यक्रम 'मंथन' में नितिन गडकरी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने गुजरात में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान कभी भी जाति को मुद्दा नहीं बनाया. बीजेपी ने भी लोकसभा चुनाव में कभी जाति की चर्चा नहीं की.' उन्होंने कहा कि मोदीजी को OBC पीएम बताए जाने की पीछे कोई सियासी मंशा नहीं थी.

Advertisement

सेकुलरिज्म को लेकर उठाए सवाल
नितिन गडकरी ने सेकुलरिज्म की बात पर अपने विरोधी दलों के नेताओं पर जमकर प्रहार किया. गडकरी ने तंज कसते हुए कहा, 'मुसलमानों के साथ यादवों का वोट लेने की कोश‍िश करने वाले लालू सेकुलर हैं. मुसलमानों के नाम पर राजनीति करने वाले मुलायम सिंह सेकुलर हैं. पर समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली बीजेपी किस तरह सेकुलर नहीं रह गई?'

गडकरी ने कहा, 'हम सेकुलर लोग हैं. सर्वधर्म समभाव की भावना रखने वाले हैं. अफजल गुरु की फांसी पर राजनीति करने वाले कभी सेकुलर नहीं हो सकते.'

'साक्षी महाराज का बोलना पार्टी लाइन नहीं'
बीजेपी सांसदों की लगातार चुभने वाली बयानबाजी पर गडकरी ने कहा, 'साक्षी महाराज का बोलना पार्टी लाइन नहीं माना जा सकता. जिसे जो अच्छा लगता है, वह बोलता है. केवल बुद्ध‍िमानों के भरोसे चुनाव नहीं जीते जाते, हमें तो सबका वोट चाहिए.'

Advertisement

'कांग्रेस ने नहीं किया मुसलमानों का भला'
मुस्ल‍िम आबादी के पिछड़ेपन का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा, 'देश में सबसे ज्यादा गरीबी मुस्लि‍म समाज में है. कांग्रेस ने आजादी के बाद से लेकर अब तक उन्हें क्या दिया...पान की दुकान, कबाड़ की दुकान दी...'

'हमें जनता का भरोसा हासिल है'
गडकरी ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्र‍पति ने अब यह बात स्वीकार कर ली है कि पाकिस्तान की नीति यह है कि वह भारत से सीधे तरीके से युद्ध नहीं जीत सकता, इसलिए वह आतंकी भेजकर भारत में आतंक फैलाएगा. पाकिस्तान भारत के हिंदू-मुसलमानों में झगड़ा कराएगा. उन्होंने कहा, 'हम भारतीय मुसलमानों के ख‍िलाफ नहीं हैं. देश की जनता का विश्वास हमारे साथ है.'

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि मोदी सरकार बिना क्षेत्र देखे, बिना किसी भेदभाव के विकास के काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से लेकर नॉर्थ-ईस्ट तक में विकास की योजनाओं के लिए फंड दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement