Advertisement

CAT 2016: ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी

इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेंजमेंट (IIM) की ओर से आयोजित की जाने वाले कॉमन एनट्रेंस टेस्ट (CAT) की परीक्षा 4 दिसंबर को होगी. यह परीक्षा मैनेजमेंट के कई प्रोग्रामस् में एडिमशन लेने के लिए कराई जाती है.

CAT 2016 CAT 2016

इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेंजमेंट (IIM) की ओर से आयोजित की जाने वाले कॉमन एनट्रेंस टेस्ट (CAT) की परीक्षा 4 दिसंबर को होगी. यह परीक्षा मैनेजमेंट के कई प्रोग्रामस् में एडिमशन लेने के लिए कराई जाती है.

आपको बता दें कि CAT की परीक्षा देशभर के 138 सेंटर में दो सेंशन में होगी. CAT 2016 के संयोजक, और IIM बंगलुरू के प्रोफेसर राजेन्द्र के बंदी के अनुसार, उम्मीदवारों को टेस्ट सिटी सेंटर के प्रिफरेंस के लिए चार ऑप्‍शन दिए जाएगें.

Advertisement

इस परीक्षा में होने वाले उम्‍मीदवरों के लिए बैचलर डिग्री होना जरूरी है. इस परीक्षा में फाइनल ईयर में होने वाले स्‍टूडेंट्स भी शामिल हो सकते हैं.

चयन प्रकिया:
उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्‍कशन, पर्सनल इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा.

कैसे करे आवेदन:
सभी उम्मीदवारो को ऑनलाइन वेबसाइट https://iimcat.ac.in/ पर आवेदन करना होगा.

महत्वपू्र्ण तारीख:
1. उम्मीदवार 8 अगस्त से 22 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कर सकते है.
2. परीक्षा की तारीख: 4 दिसंबर
3. टेस्ट फॉरमेट समझने के लिए टूटोरिएल 18 अक्टूबर से मिलेगें.
4. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख 18 अक्टूबर से 4 दिसंबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement