Advertisement

IIM लखनऊ लेगा CAT 2017 का एग्‍जाम, ये है तैयारी करने का परफेक्ट तरीका

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ इस बार कॉमन एडमिशन टेस्‍ट (CAT) 2017 का आयोजन  26  नवंबर को करेगा. जानें एग्जाम की तैयारी करने का आसान तरीका.

 CAT 2017 preparing for exam CAT 2017 preparing for exam
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

26 नवंबर 2017 को इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ CAT का एग्जाम करवाने जा रहा है. CAT का एग्जाम देश के कठिन एग्जाम में से एक माना जाता है. CAT ( Common Admission Test) में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तो एग्जाम से पहले ये टिप्स आजमाकर हो जाएं तैयार.

रेगुलर स्टडी: किसी भी टेस्ट या एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने का ये इससे बेहतर तरीका कोई नहीं है. एग्जाम के लास्ट टाइम में  किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए आज से ही रेगुलर स्टडी शुरू कर दें. दिन में 3 से 4 घंटे पढ़ने के लिए जरूर निकालें.

Advertisement

जब बॉस का चिल्लाना बन जाए डेली रूटीन, तो यूं रखें खुद को कूल

परफेक्ट टाइम टेबल : सिर्फ रणनीति बनाना ही काफी नहीं है. आपको टाइम टेबल के हिसाब से तैयारी भी करनी होगी. सभी सब्जेक्ट्स और एग्जाम पैटर्न को समझ लेने के बाद जरूरी है की जिन सब्जेक्ट में आप कमजोर है उस पर विशेष ध्यान दें. साथ ही टाइम टेबल को समय-समय पर पढ़ाई के अनुसार बदलें.

सारे टॉपिक्स करें कवर: CAT की तैयारी के लिए जरूरी है की आप ऐसी किताबों और नोट्स से पढ़ें, जिनमें से प्रश्नों के आने की संभावना है. सभी महत्‍वपूर्ण टॉपिक्स की रिवीजन करें .

Exam में अच्छे मार्क्स लाने का ये तरीका है 'बेमिसाल'

मॉक टेस्ट से बनाये निरंतरता: तैयारी के साथ ही सबसे पहले किसी एक्सपर्ट वेबसाइट या क्लास द्वारा जारी की गयी टेस्ट सीरीज को ज्वाइन कर लें. वहीं अगर आपको लगता है कि कोचिंग इंस्टिट्यूट की जरूरत है तो आप वहां जाकर भी तैयारी कर सकते हैं.

Advertisement

इंटरनेट से सॉल्‍व करें क्वेश्‍चन पेपर : CAT के एग्जाम के 4 से 5 साल पुराने क्वेशन पेपर को रोज सोल्व करें. ऐसा करने से आपकी प्रैक्टिस काफी अच्छी होगी और आप एग्जाम में अच्छे मार्क्स स्कोर कर पाएंगे.

8वीं कक्षा में फेल भी होंगे छात्र, अभी से करें एग्‍जाम्‍स की तैयारी

सवाल हल करने के सिंपल तरीके खोजें: एग्जाम में इतना समय नहीं मिलेगा कि आप एक ही सवाल पर ही अटक जाएं. इसलिए  सवाल को सिंपल तरीके से हल करना शुरू कर दें. ताकि एग्जाम के दौरान एक ही सवाल पर अधिक समय बर्बाद ना हो.

ब्रेक लें: अगर आप लगातार पढ़ाई कर रहे हैं तो दिमाग को शांत करने के लिए ब्रेक जरूर लें. साथ ही कुछ मजेदार करें ताकि आप फ्रेश महसूस कर सकें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement