Advertisement

CAT 2018 results: 100 पर्सेंटाइल के साथ रौनक मजूमदार ने किया टॉप, देखें-स्कोर कार्ड

CAT 2018 परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है... यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट और उनके स्कोर कार्ड...

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोलकाता ने आज  कॉमन एडमिशन टेस्ट 2018 (CAT 2018) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट  iimcat.ac.in. पर देख सकते हैं. बता दें, कैट 2018 के स्कोर 31 दिसंबर, 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे.

CAT 2017 Topper: पटना के सिद्धार्थ को मिले 99.75 पर्सेंटाइल, नौकरी छोड़ दी थी परीक्षा

Advertisement

वहीं हम आपको इस परीक्षा में टॉप करने वालों के नाम बता रहे हैं- जिसने अपनी मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल किया है. CAT 2018 परीक्षा में पहले स्थान पर रौनक मजूमदार ने टॉप किया है. उन्होंने  पूरे 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. उनके स्कोर इस प्रकार हैं.

VARC: 99.95

DILR: 99.98

QA: 100

ओवरऑल: 100 पर्सेंटाइल

CAT 2018 Results 2018: जारी हुए परिणाम, यहां डायरेक्ट देखें- स्कोर कार्ड

बता दें, पिछले साल (CAT 2017) में  बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले सिद्धार्थ कुमार ने 99.75 पर्सेंटाइल हासिल किए थे. वहीं दूसरे स्थान पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट कर चुके मयूर अरोड़ा ने हैं. जिन्होंने CAT 2018 के परिणाम में 99.88 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. स्कोर कुछ इस तरह है:-

Quantitative Aptitude: 99.83

DILR: 99.59

Advertisement

VARC: 97.75

बता दें, पिछले साल CAT 2017 का रिजल्ट 8 जनवरी 2018 को जारी किया गया था.  इस साल कैट की परीक्षा में 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. ये परीक्षा दो सत्रों में 147 शहरों में 25 नवंबर 2018 आयोजित की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement