Advertisement

बकरीद के मौके पर दिखी शाहरुख खान के बेटे अबराम की पहली झलक

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान जबसे तीसरे बच्चे अबराम के पिता बने हैं, उन्होंने इस नन्हीं सी जान को लाइमलाइट से दूर ही रखा है. लेकिन अगर बात सेलिब्रिटीज के बच्चों की हो और वो भी किंग खान के बेटे की तो एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार हो उठते हैं.

शाहरुख खान के बेटे अबराम की पहली झलक शाहरुख खान के बेटे अबराम की पहली झलक
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 18 अक्टूबर 2013,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान जबसे तीसरे बच्चे 'अबराम' के पिता बने हैं, उन्होंने इस नन्हीं सी जान को लाइमलाइट से दूर ही रखा है. लेकिन अगर बात सेलिब्रिटीज के बच्चों की हो और वो भी किंग खान के बेटे की तो एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार हो उठते हैं. आखिरकार लोगों को अबराम की पहली झलक देखने का मौका मिल ही गया.

Advertisement

किंग खान के घर 'मन्नत' में नैनी के हाथों एक छोटा सा बच्चा कैमरे में कैद हुआ. लोगों का मानना है कि ये बच्चा अबराम ही है. बकरीद के मुबारक मौके पर अबराम की पहली झलक देखने को मिली है.

बकरीद के मौके पर किंग खान के घर के बाहर उनके फैन्स का जमावड़ा लग गया था. अपने फैन्स को शुभकामनाएं देने के लिए किंग खान अपने घर के बैरिकेड के ऊपर चढ़ गए. अपने अलग ही अंदाज में किंग खान ने लोगों को बकरीद की मुबारकबाद दी और सबको 'आदाब' भी किया. इस दौरान किंग खान ने अपने प्रशंसकों को फ्लाइंग किस भी दिया और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया.

जब अबराम की फोटो क्लिक की गई, उस टाइम वो नैनी के हाथों में था, जो उसे बोतल के जरिए दूध पिला रहीं थी. अबराम किंग खान और गौरी की तीसरी औलाद हैं. शाहरुख खान के बड़े बेटे का नाम आर्यन है जबकि बेटी का नाम सुहाना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement