Advertisement

कावेरी जल विवाद: SC ने कहा- रोज 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़े कर्नाटक, बेंगलुरु में धारा 144 लागू

कावेरी जल विवाद पर चल रही सुनवाई में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल कावेरी वाटर मैनेजमेंट बोर्ड के गठन का आदेश दिया. कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को अगली सुनवाई होने तक रोजाना तमिलनाडु के लिए 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्देश भी दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई तक रोज 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़े कर्नाटक सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई तक रोज 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़े कर्नाटक
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली/बेंगलुरु,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

कावेरी जल विवाद पर चल रही सुनवाई में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल कावेरी वाटर मैनेजमेंट बोर्ड के गठन का आदेश दिया. कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को अगली सुनवाई होने तक रोजाना तमिलनाडु के लिए 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्देश भी दिया. इस मामले की अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी. कोर्ट के आदेश के बाद बेंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने कावेरी वाटर मैनेजमेंट बोर्ड बनाकर नोटिफाई करने के लिए केंद्र सरकार को चार हफ्तों का वक्त दिया है. इससे पहले ट्रिब्यूनल ने कर्नाटक को 30 सितंबर तक रोजाना 3 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्देश दिया था, लेकिन मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रोज 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाए.

बेंगलुरु में धारा 144 लागू
कावेरी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक हफ्ते पहले बेंगलुरु और कर्नाटक के दूसरे हिस्सों में हिंसा भड़की थी. मंगलवार को भी बेंगलुरु प्रशासन ने ऐहतियात बरतते हुए शहर में धारा 144 लागू कर दी. सड़कों पर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है.

कावेरी विवाद को लेकर भड़की थी हिंसा
कावेरी जल विवाद को लेकर एक हफ्ते पहले कर्नाटक के अलग-अलग हिंसों में हिंसा हुई थी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी और बेंगलुरु के केपीएन बस डिपो में प्रदर्शनकारियों ने तकरीबन 35 बसें फूंक दी थीं. सुप्रीम कोर्ट ने 15 सितंबर को सुनवाई के दौरान तमिलनाडु और कर्नाटक सरकारों को राज्य में विरोध-प्रदर्शनों पर रोकथाम न लगाने पर लताड़ लगाई थी और कहा कि उम्मीद है कि दोनों राज्य कानून का सम्मान करते हुए शांति बहाल करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement