Advertisement

TMC से निलंबित सांसद कुणाल घोष से CBI ने 12 घंटे की पूछताछ

घोष के एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि राज्यसभा सदस्य ने अपने परिवार के सदस्यों को सूचित किया था कि वह अपराह्न तीन बजे तक सीजीओ कॉम्प्लेक्स से बाहर आ जाएंगे लेकिन एजेंसी के अधिकारी रात 11 बजकर 55 मिनट तक उनसे पूछताछ कर रहे थे.

सारदा चिटफंड घोटाले में आरोपी कुणाल घोष सारदा चिटफंड घोटाले में आरोपी कुणाल घोष
BHASHA
  • कोलकाता,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष से मंगलवार को सीबीआई ने कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित अपने कार्यालय में 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सांसद से शारदा चिटफंड घोटाला में उनकी कथित संलिप्तता पर अधिक सूचना के बारे में पूछताछ की जा रही थी. घोष को इससे पहले घोटाले में उनकी संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, उन्हें बाद में शहर की एक अदालत ने जमानत दे दी थी.

Advertisement

घोष के एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि राज्यसभा सदस्य ने अपने परिवार के सदस्यों को सूचित किया था कि वह अपराह्न तीन बजे तक सीजीओ कॉम्प्लेक्स से बाहर आ जाएंगे लेकिन एजेंसी के अधिकारी रात 11 बजकर 55 मिनट तक उनसे पूछताछ कर रहे थे.

घोष के एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि हमें कुछ भी पता नहीं है कि वह कब बाहर आएंगे. घोष ने पिछले सप्ताह निजी कारणों का हवाला देते हुए टेलीफोन परामर्श समिति की सदस्यता ठुकरा दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement