Advertisement

राजेंद्र कुमार के आवाज के नमूनों की जांच से भ्रष्टाचार के संकेत: CBI

सीबीआई ने शुक्रवार को दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निलंबित प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के आवाज के 12 नमूनों के फारेंसिक परीक्षण से एक निजी फर्म को 50 करोड़ रूपये से अधिक के दिल्ली सरकार के ठेके देने में कथित भ्रष्टाचार के संकेत मिलते हैं.

शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

सीबीआई ने शुक्रवार को दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निलंबित प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के आवाज के 12 नमूनों के फारेंसिक परीक्षण से एक निजी फर्म को 50 करोड़ रूपये से अधिक के दिल्ली सरकार के ठेके देने में कथित भ्रष्टाचार के संकेत मिलते हैं.

एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि सीबीआई ने राष्ट्रीय राजधानी में राजेंद्र कुमार के चार्टर्ड एकाउंटेंट के कार्यालय सहित दिल्ली, नोएडा और आगरा में 6 परिसरों पर छापे मारे, जिसमें उन्होंने 28 लाख रुपये नकद बरामद करने का दावा किया है.

Advertisement

भ्रष्टाचार के आरोप में राजेंद्र कुमार की गिरफ्तारी
सीबीआई ने सोमवार को ठेके पाने में 'एंडिएवर्स सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ' को कथित रूप से मदद पहुंचाने के लिए राजेंद्र कुमार और चार अन्य को गिरफ्तार किया था. अन्य आरोपियों में केजरीवाल के कार्यालय में उपसचिव तरूण शर्मा, राजेंद्र कुमार के करीबी माने जाने वाले दिल्ली सरकार के एक पूर्व कर्मचारी अशोक कुमार और निजी फर्म के मालिक संदीप कुमार और दिनेश गुप्ता शामिल हैं.

फारेंसिक रिपोर्ट भ्रष्टाचार के संकेत
अधिकारी ने कहा कि आवाज के 12 से अधिक नमूनों की फारेंसिक रिपोर्ट में दिखाया गया कि राजेंद्र कुमार ने निजी फर्म ईएसपीएल को फायदा पहुंचाने का कथित रूप से प्रयास किया. अधिकारी ने कहा कि कुमार रिश्वत तथा कार्य प्रणाली की जानकारी देने के लिए अन्य आरोपियों और कुछ अज्ञात लोगों को फोन काल के बजाय कथित रूप से आवाज वाले संदेश भेज रहे थे. अधिकारी ने दावा किया कि सीबीआई ने जांच के दौरान राजेंद्र कुमार की आवाज वाले आडियो टेप को आवाज के इन नमूनों के साथ सत्यापित किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement