Advertisement

एक हजार करोड़ रुपये फ्रॉड मामले में सिंडिकेट बैंक के 10 ठिकानों पर सीबीआई के छापे

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने सिंडिकेंट बैंक की शाखाओं और कर्मचारियों के आवास सहित 10 जगहों पर छापेमारी की. इसके बाद बीएसई पर बैंक का शेयर लगभग 4 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करने लगा.

सीबीआई ने बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ की सीबीआई ने बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ की
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

सीबीआई ने मंगलवार को सिंडिकेट बैंक की जयपुर, उदयपुर और दिल्ली की 10 लोकेशन पर एक साथ छापेमारी की. एक हजार करोड़ रुपए के कथित हेराफेरी के मामले में बैंक के कैंपस की सघन तलाशी ली गई. सीबीआई टीम ने बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ भी की. इसके बाद बीएसई पर सिंडिकेट बैंक का शेयर लगभग 4 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करने लगा.

Advertisement

बैंक ने नहीं की कोई टिप्पणी
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने बैंक की शाखाओं और कर्मचारियों के आवास सहित 10 जगहों पर छापेमारी की. इस मामले में फर्जी बिलों का इस्तेमाल और लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसीज के नहीं होने के बावजूद ओवरड्राफ्ट लिमिट मुहैया कराना शामिल है. इस दौरान कई संदिग्ध दस्तावेजों को जब्त किया गया है. बैंक की ओर से इस मामले पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

जीएम समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
सीबीआई ने बैंक के तत्कालीन जनरल मैनेजर, चार अधिकारियों, एक चार्टर्ड एकाउंटेंट और तीन अन्य लोगों के खिलाफ एक हजार करोड़ रुपये की हेराफेरी मामले में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों पर आईपीसी की धारा 120 बी, 409, 420, 467, 468, 471, 13(2), 13(1) (सी) और भ्रष्टाचार निरोधक कानून, 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में जांच अभियान जारी है.

Advertisement

सिंडिकेंट बैंक पर पहले भी लगा है दाग
सिंडिकेट बैंक के लिए विवाद कोई नई बात नहीं है. डेढ़ साल पहले बैंक के एक सीएमडी एस के जैन को 50 लाख रुपए की घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था. जैन कुछ कंपनियों के लिए कर्ज की सीमा बढ़ाने के एवज में रिश्वत ले रहे थे. जैन को सस्पेंड कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement