Advertisement

चारा घोटाला: रांची की CBI कोर्ट से तेजस्वी-रघुवंश को अवमानना का नोटिस

कोर्ट ने फैसले पर टिप्पणी करने के लिए तेजस्वी यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह और आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा को अवमानना का दोषी ठहराते हुए नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने 23 जनवरी को तीनों दोषियों को पेशी के लिए बुलाया है.

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 03 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

चारा घोटाले में आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं बल्कि अब उनके बेटे तेजस्वी यादव की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने लालू यादव को दोषी करार दिए जाने के बाद फैसले पर टिप्पणी करने के लिए तेजस्वी यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह और आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा को कोर्ट की अवमानना का दोषी ठहराते हुए नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने 23 जनवरी को तीनों दोषियों को पेशी के लिए बुलाया है.

Advertisement

बीते 23 दिसंबर को देवघर चारा घोटाला मामले में रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने लालू यादव समेत 16 लोगों को दोषी करार दिया था जबकि इसी मामले में बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा और ध्रुव भगत समेत 6 लोगों को बरी कर दिया गया था. कोर्ट के फैसले के बाद आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी.

लालू के बेटे तेजस्वी यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह कोर्ट के फैसले के बाद लगातार मीडिया में फैसले पर टिप्पणी की थी. नोटिस पर पार्टी के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि ये चौंकाने वाला है, उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया और फैसले पर एक शब्द तक नहीं बोला था.

लालू की सजा का एलान टला

आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सजा के ऐलान पर फैसला टल गया है. अब रांची की विशेष सीबीआई अदालत कल यानी गुरुवार को लालू की सजा पर फैसला सुनाएगी. बीते 23 दिसंबर को कोर्ट ने लालू को देवघर चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिया था. जिसके बाद से वो रांची की जेल में बंद है.

Advertisement

मामले में बुधवार को सजा का ऐलान होना था और लालू यादव समेत सभी दोषी कोर्ट पहुंच गए थे. कोर्ट के बाहर समर्थकों की भीड़ भी पहुंची थी, जिसे देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. लेकिन वकीलों की मौत के चलते आज कोर्ट की कार्यवाही टाल दी गई. जिसके बाद लालू को वापस रांची की बिरसा मुंडा जेल ले जाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement